सीकर

Sikar News: श्रीगंगानगर से बांद्रा जा रही अरावली एक्सप्रेस में चोरों की दहशत, 1 दर्जन यात्रियों के बैग चोरी

पुलिस ने बताया कि चोरी की जांच शुरू कर दी है। श्रीगंगानगर से बांद्रा जा रही ट्रेन रींगस पहुंची। रींगस से जैसे ही ट्रेन रवाना हुई तो यात्रियों की नजर अपने सामान पर पड़ी। बोगी में अपने बैग नहीं पाकर यात्रियों ने हंगामा खड़ा कर दिया।

2 min read
Dec 13, 2024
पत्रिका फोटो

Theft in Aravali Express: श्रीगंगानगर से बान्द्रा (मुम्बई) जा रही अरावली एक्सप्रेस 14701 में कई यात्रियों के बैग चोरी हो गए। रींगस जंक्शन से दो बेग ले जा रह एक युवक को जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन से बाहर से दबोच लिया। चलती ट्रेन से बैग चोरी होने पर यात्रियों ने हंगामा कर दिया।

चार बार ट्रेन की चेन पुलिंग कर आउटर सिंगल पर ट्रेन को रोक लिया। इस दौरान ट्रेन लगभग एक घंटे तक रुकी रही। सूचना पर नीमकाथाना जीआरपी थाने से भी पुलिस रींगस जंक्शन पर पहुंची और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में दूसरे दिन गुरुवार को भी मुसाफिरों के सामान की चोरी हुए हैं। हालांकि अभी तक किसी ने मामला दर्ज नहीं करवाया। गुरुवार को कितने बैग चोरी हुए इसकी भी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ही पता चलेगा कितने लोगों का सामान चोरी हुआ है। बताया जा रहा है कि लगभग एक दर्जन यात्रियों के बैग चोरी हुए हैं।

चोरी की जांच शुरू

नीमकाथाना जीआरपी प्रभारी हरबेन्द्र सिंह ने बताया कि चोरी की जांच शुरू कर दी है। श्रीगंगानगर से बांद्रा जा रही ट्रेन सुबह करीब 7.45 बजे रींगस पहुंची। रींगस से जैसे ही ट्रेन रवाना हुई तो यात्रियों की नजर अपने सामान पर पड़ी। बोगी में अपने बैग नहीं पाकर यात्रियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। जंक्शन से ट्रेन जैसे ही आउटर पर पहुंची तो लोगो ने चेन खींच दी। ट्रेन के रुकते देख जीआरपी तथा आरपीएफ भी मौके पर पहुंचीं।

इस दौरान यात्रियों ने बताया कि उनका बैग चोरी हो गया। इस दौरान चार बार चैन पुलिंग हुई, जिसकी चलते ट्रेन लगभग एक घंटा खड़ी रही। अधिकारियों ने अगले स्टेशन पर मैसेज किया तथा यात्रियों को अगले स्टेशन पर अपनी चोरी की रिपोर्ट देने की बात कह कर ट्रेन को आगे जाने की बात कही। अधिकारियों ने यात्रियों को समझाया कि बार-बार चेन खींचने से गाड़ी काफी लेट हो जाएगी। इसके बाद यात्री माने तथा गाड़ी को आगे जाने दिया गया। रींगस जंक्शन पर जीआरपी के अधिकारी मौजूद थे।

एक संदिग्ध को पकड़ा

उधर जीआरपी ने एक संदिग्ध को दो बैग ले जाते दबोच लिया। एक युवक पर जीआरपी को शक होने पर जवान उसके पीछे लग गए थे। जैसे ही संदिग्ध रेलवे स्टेशन से बाहर निकला पुलिस ने बैगों के बारे में पूछा तो व संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से दो बैग बरामद किए गए।

Also Read
View All

अगली खबर