सीकर

Rajasthan Crime: पहले परिवार के साथ जमकर खेली होली, फिर फंदे पर झूल गया 3 बेटियों का पिता, घर में कोहराम

परिजनों ने बताया कि प्रहलाद 2001 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था, जो वर्तमान में अजमेर पोस्टेड था। वह बच्चों सहित अजमेर ही रह रहा था। होली रात अकेला गांव आया था।

2 min read
Mar 17, 2025
पत्रिका फोटो

राजस्थान के श्रीमाधोपुर में होली की छुट्टी पर आए ग्राम पंचायत नांगल भीम निवासी सीआरपीएफ जवान ने फंदे पर झूलकर जान दे दी। शव को सीएचसी में रखवाया गया है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली की हेड पोस्ट आफिस के सामने वार्ड 29 लक्ष्मी नगर में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के सामने फंदे पर लटके 45 वर्षीय प्रहलाद राय पुत्र फूलचंद वर्मा को नीचे उतारा और सीएचसी लेकर आए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

2001 में हुए थे भर्ती

परिजनों ने बताया कि प्रहलाद 2001 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था, जो वर्तमान में अजमेर पोस्टेड था। वह बच्चों सहित अजमेर ही रह रहा था। होली रात अकेला गांव आया था। परिवार के साथ आनन्द से होली मनाई। शनिवार दोपहर में बाइक लेकर वार्ड 29 लक्ष्मी नगर में बनाए अपने मकान पर जाकर आने की बोलकर घर से निकला था। रविवार को भी घर नहीं आने पर छोटा भाई प्लाट पर देखने आया तो मकान के बाहर बाइक खड़ी थी व मकान अंदर से बंद कर रखा था।

यह वीडियो भी देखें

घर से दूसरी चाबी लाकर मकान को खोलकर देखा तो प्रहलाद फंदे पर लटका हुआ था। मृतक की पत्नी, बच्चों व सीआरपीएफ के अधिकारियों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। सीआरपीएफ जवान मृतक प्रहलाद की 2002 में पटवारी का बास निवासी सुशीला देवी के साथ शादी हुई थी। मृतक के तीन बेटियां पुष्पा 17, रेशमा 13, ज्योति 10 व सबसे छोटा पुत्र ऋषभ 7 साल का है। मृतक छह भाइयों में सबसे बड़ा था। छोटा भाई कैलाश भी आरपीएफ आबूरोड पोस्टेड है व छोटे चार भाई सुरेश, मुकेश, पवन और लोकेश मजदूरी करते हैं। मृतक के पिता फूलचंद वर्मा राजस्थान रोडवेज में चालक थे।

Also Read
View All

अगली खबर