24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Crime: राजस्थान में मामूली बात पर लाठी-भाटा जंग, सिर पर कुल्हाड़ी से हमला, 8 घायल

पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

2 min read
Google source verification
bharatpur crime news

पत्रिका फोटो

राजस्थान के धौलपुर के कोतवाली थाना इलाके के मौरोली गांव में खेत में पशु घुसने के चलते 2 पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया। मारपीट में दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हो गए। मामला रविवार शाम का है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।

खेत में भैंस घुसने पर विवाद

थाने में दर्ज कराए गए मामले में एक पक्ष के पीड़ित संतोष (40) पुत्र भगवान सिंह ने बताया कि रविवार शाम को कुछ लोगों ने अपनी भैंस पीड़ित के खेत में छोड़ दी। इसका विरोध करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पीड़ित के सिर पर कुल्हाड़ी मार दी। पीड़ित जब थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहा था तो आरोपी पक्ष के लोगों ने उसके घर में घुसकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से जमकर मारपीट की। इस मारपीट में पीड़ित की मां, पत्नी, बुआ, भाई और उसकी पत्नी भी घायल हुए हैं।

दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराया मामला

मारपीट का पीड़ित पक्ष के लोगों ने वीडियो बना लिया। मारपीट की घटना के बाद सभी घायलों को पीड़ित के भाई रामवीर की मदद से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। थाने में दूसरे पक्ष के रामसेवक ने भी मामला दर्ज कराया है। इसमें बताया कि उसके चाचा सरसों की फसल देखने के लिए खेत पर गए थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग उसके खेत पर बबूल के पेड़ को काट रहे थे।

यह वीडियो भी देखें

मना करने पर आरोपियों ने हमला कर दिया। हमले में तीन लोग घायल हुए हैं। मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद थाना प्रभारी हरि नारायण मीणा ने बताया कि दोनों पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में महज 10 रुपए के लिए 2 बहनों की पिटाई, हिस्सा नहीं देने पर खेत मालिक के भतीजे ने पिटवाया