
राजस्थान के भरतपुर के चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव पीपला में महज 10 रुपए के लिए दो बहनों की पिटाई कर दी गई। घायल युवतियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना 12 मार्च की बताई जा रही है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में झगड़े के दौरान अन्य लोग भी वहां नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार हर्षिता (17) निवासी पीपला ने बताया कि मैं और मेरी बहन ने मजदूरी के बाद खेत में फैली सरसों को एकत्रित किया और वह 40 रुपए में बेच दी। हम चार लोगों ने सरसों एकत्रित कर बेची थी। सभी के हिस्से में 10-10 रुपए आए थे। हर्षिता का आरोप है कि खेत मालिक प्रीतम के भतीजे साकेत ने अपने हिस्से के 20 रुपए मांगे। हालांकि पीड़िता ने पैसे देने से इनकार कर दिया। आरोप है कि इसके बाद साकेत ने अपने परिजनों को बुलाकर बहनों की पिटाई करवा दी।
हर्षिता की बड़ी बहन जसोदा (19) ने बताया कि हम दोनों बहन खेत पर काम करने गई थीं, जब वह मेरी बहन को पीट रहे थे तो मैं उसे बचाने लगी। जसोदा ने आरोप लगाया कि साकेत जबरन 20 रुपए मांग रहा था। इस पर हर्षिता ने कहा कि मैं घर जाकर रुपए दे दूंगी, लेकिन साकेत पैसे मांगता रहा। इसके बाद हर्षिता ने खेत पर काम कर रही दूसरी महिला से 10 रुपए लेकर साकेत को दे दिए, जबकि साकेत 20 रुपए की मांग करता रहा। इस दौरान मेरा सिर सरसों कुटाई की मशीन पर पटक दिया। इसके बाद मैं बेहोश हो गई।
यह वीडियो भी देखें
हर्षिता ने बताया कि इस दौरान साकेत ने घर फोन करके यह कह दिया कि मुझे हर्षिता और जसोदा ने पीटा है। इसके बाद साकेत के परिजन खेत पर आए और हम दोनों बहनों की पिटाई की। वहीं पीड़िता के पिता का कहना है कि महज 10 रुपए के लिए मेरी बच्चियों के साथ मारपीट की गई है। दोनों प्रीतम के खेत में सरसों एकत्रित करने के लिए गईं थीं। पिता का आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।
Published on:
16 Mar 2025 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
