IMD Update: मौसम के साथ सीकर की आबोहवा भी बेहद खराब हो गई। रविवार शाम पांच बजे 356 एक्यूआई के साथ सीकर में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खराब दर्ज हुआ। जो शनिवार को इसी समय 188 एक्यूआई था।
Weather Update: जम्मू कश्मीर और लद्दाख के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश ने रविवार को शेखावाटी का मौसम अचानक पलट दिया। पूरा अंचल कोहरे ने ढक लिया तो नम उतरी हवाओं ने ठंड बढ़ा दी। हवा में ठंडक इस कदर बढ़ी कि एक दिन पहले 37 प्रतिशत रही आद्रता रविवार को फतेहपुर में 95 फीसदी तक पहुंच गई। खास बात हवा में प्रदूषण बढ़ने की भी रही। धुंध की वजह से एक ही दिन में शहर का एक्यूआई भी 168 प्वाइंट बढ़कर हवा को बहुत खराब स्थिति तक ले गया।
मौसम के साथ सीकर की आबोहवा भी बेहद खराब हो गई। रविवार शाम पांच बजे 356 एक्यूआई के साथ सीकर में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खराब दर्ज हुआ। जो शनिवार को इसी समय 188 एक्यूआई था। अचानक बिगड़ी हवा अस्थमा व एलर्जी के मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन गई।
अंचल में कोहरे की शुरुआत रविवार अल सुबह से ही हो गई। फतेहपुर व अन्य खुले व पहाड़ी इलाकों में तो कोहरे ने दृश्यता को बहुत कम कर दिया। आलम ये रहा कि एकबारगी तो 100 मीटर देखना भी दूभर हो गया। इससे वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई। दोपहर 12 बजे तक भी वातावरण में हल्की धुंध छाई रही।
बदले मौसम में जिले में दिनभर आंशिक बादल छाए रहे। सर्द हवाओं के साथ बादलवाही से धूप का असर भी कम कम हो गया। जिससे सर्दी का अहसास अचानक बढ़ गया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार इस दौरान फतेहपुर में न्यूनतम व अधिकतम तापमान 13 व 31.5 तथा सीकर का पारा 14 व 29.5 डिग्री दर्ज हुआ।
हिमालय क्षेत्र में बारिश के साथ प्रदेश को ठंडा करने वाला पश्चिमी विक्षोभ 22 नवंबर को फिर सक्रिय होगा। इससे पहले तक मौसम साफ रहने के साथ तापमान में गिरावट के साथ सर्दी का असर जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ की बारिश से एकबार फिर तापमान बढ़ेगा, लेकिन मौसम साफ होते ही पारा फिर गिरेगा।