सीकर

Good News : आम आदमी की दाल में अब नहीं लगेगा महंगाई का तड़का, किसानों के इस कदम से कीमतों में आएगी कमी

सब कुछ ठीक रहा और पकाव होने तक समय-समय पर बारिश हुई तो दलहन की फसलों का उत्पादन बढऩा तय है। उत्पादन बढऩे की आस है।

less than 1 minute read
Jul 17, 2024

Sikar News : सीकर. मानसून की बारिश के बाद जिले में दलहनी फसलों की जमकर बुवाई की गई है। बुवाई ज्यादा होने से आगामी दिनों में दलहन के दाम कम होंगे। बारिश से लहलहा रही फसलों का उत्पादन बढऩे के आसार है। बरसों बाद जिले में लक्ष्य की तुलना में नब्बे प्रतिशत से ज्यादा किसानों ने मूंग, मोठ, बाजरा व ग्वार फसलों की बुवाई हो चुकी है। ग्वार व बाजरा की बुवाई शत प्रतिशत और मोठ की बुवाई लक्ष्य से ज्यादा हुई है। सब कुछ ठीक रहा और पकाव होने तक समय-समय पर बारिश हुई तो दलहन की फसलों का उत्पादन बढऩा तय है। उत्पादन बढऩे की आस है।

गौरतलब है कि सीकर जिले में खरीफ सीजन में अब तक तीन लाख 82 हजार हेक्टैयर से ज्यादा क्षेत्र में बुवाई हो चुकी है। इन फसलों का घटा क्षेत्र जिले में बरसों बाद बाजरा व ग्वार की बुवाई बुवाई सौ प्रतिशत क्षेत्र में की गई है। जिले में मोठ की बुवाई दो हजार हेक्टैयर, चंवळा की 16 हजार हेक्टैयर में की जाएगी। कृषि विभाग की माने तो मानसून के आने के बाद दलहनी फसलों का रकबा करीब 54 प्रतिशत तक बढऩे का अनुमान है।

फैक्ट फाइल
बाजरा-185000

मूंग-60000

मोठ-2000

चंवळा-16000

मूंगफली-28000

तिल-1000

ग्वार-80000

सब्जी व अन्य - 10000

Published on:
17 Jul 2024 05:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर