Groom And Kidnapping Loot Case: पीड़ित दूल्हे ने तीन आरोपियों उसे जबरदस्ती कार में डालकर ले गए और नकदी व चांदी के जेवरात लूटकर चलती कार से नीचे फैंक कर चले गए।
Rajasthan Crime: सीकर के बेरी गांव में शादी की तैयारियों में जुटे दूल्हे का कार में अपहरण कर उससे मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित दूल्हे ने तीन आरोपियों उसे जबरदस्ती कार में डालकर ले गए और नकदी व चांदी के जेवरात लूटकर चलती कार से नीचे फैंक कर चले गए। पीड़ित बीरबल ने दादिया थाना में पहुंचकर लूट और मारपीट का मामला दर्ज करवाया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
दादिया थानाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रिपोर्ट में बीरबल (25 वर्ष) निवासी अनूपगढ़, श्रीगंगानगर ने बताया कि वह वर्तमान में बेरी में रह रहा है। उसकी 19 जून को शादी थी जिसके लिए उसने सोने-चांदी के जेवरात पहन रखे थे। 16 जून की रात करीब 11 बजे एक कार उसके घर आई। कार में सवार तीन लोगों में से एक ने जुडिया खटीक का नाम लेकर उसे बुलाया। वह बिना शक किए उनके साथ चला गया।
पीड़ित का आरोप है कि कार में सवार अजय मील, विकास नाई और ओंकार ने उसको किडनैप कर गाड़ी में डाल लिया और मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने उसके गले से चांदी के दो लॉकेट, एक चांदी की हमैल, आधा किलो की चांदी की हसली और सात हजार रुपए लूट लिए। उसे बेहोशी की हालत में चलती गाड़ी से फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इधर दूल्हे का अपहरण व मारपीट से ग्रामीणों में आक्रोश है।