जयपुर। 5 स्टार होटल के कमरे में निजी पलों में डूबे कपल का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स नाराज नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह से किसी की प्राइवेसी वायरल करना उचित नहीं है। दूसरी तरफ कुछ यूजर्स कपल को ही कटघरे में खड़े करते नजर आ रहे हैं। वहीं पुलिस भी इस मामले में सख्ती बरत रही है।
दरअसल, पूरा मामला जयपुर के 22 गोदाम सर्किल के पास का है। जहां पर एक 5 स्टार होटल में कपल निजी पलों में संलिप्त थे। इस दौरान कांच की खिड़की में पर्दा नहीं लगा होता है और अंदर लाइट जल रही होती है। ऐसे में कमरे का पूरा नजारा सड़क से गुजर रहे लोगों को नजर आ रहा था। इसी दौरान कपल कमरे के भीतर प्राइवेट मूवमेंट में डूबे हुए थे और किसी ने वीडियो रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया।
हाल ही में जैसलमेर में एक कपल का वीडियो वायरल हुआ था, जिन्होंने कार के भीतर एक वृद्ध को अश्लील हरकत करने के लिए मजबूर किया था। इस कपल के और भी कई वीडियो वायरल हुए हैं। यहां साझा किए गए वीडियो में देख सकते हैं कि जैसलमेर वाले कपल किले के भीतर एक सिक्योरिटी गॉर्ड पर अश्लील हरकत करने के लिए दबाव बना रहे हैं। फिलहाल, इस तरह की हरकत करने वाले कपल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही है।
लोगों का कहना है कि घटना के समय सड़क पर जाम लग गया, क्योंकि भारी संख्या में लोग सड़क पर ही खड़े होकर यह नजारा देखने लगे। ऐसे में होटल प्रबंधन ने हस्तक्षेप करके लोगों को वहां से हटाया। जिस इलाके में यह घटना हुई वह शहर का वीआईपी मूवमेंट वाला इलाका माना जाता है, क्योंकि विधानसभा, सचिवालय, हाईकोर्ट और बीजेपी कार्यालय समेत सीएम आवास भी इसी इलाके में है।
जिस होटल से वीडियो वायरल हुआ, वह होटल अपने गेस्ट के लिए काफी सुरक्षित माना जाता है। लेकिन यहां ठहरना कपल को महंगा पड़ गया और वे सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। गनीमत ये रही कि वीडियो में लड़की और लड़के के चेहरे साफ नहीं दिख रहे हैं। लेकिन खिड़कियां कांच की थी और पर्दे नहीं लगे थे ऐसे में पूरा नजारा बाहर से दिख रहा था।
मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की चेतावनी दी है। दूसरी तरफ सोशल मीडिया यूजर्स भी इसका विरोध कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि होटल का कांच काले रंग का था, ऐसे में कपल को अंदाजा नहीं लगा कि बाहर से सब दिख रहा होगा। वहीं कई यूजर्स ने लिखा कि इस तरह से किसी की प्राइवेसी लीक करना ठीक नहीं, लोगों को अब इस मानसिकता से बाहर निकलना चाहिए।
एक यूजर ने लिखा कि 'होटल में लोग प्राइवेसी के लिए ही जाते हैं, अब अगर होटल से इस तरह के मामले आ रहे तो यह चिंता का विषय है।' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'इसमें कपल की क्या गलती है, वे सड़क पर और कार में शारीरिक संबंध नहीं बना रहे हैं। ऐसे में इनके प्राइवेसी की जिम्मेदारी होटल की है।' वहीं एक अन्य ने लिखा कि 'कपल को कम से कम कांच की खिड़की पर परदे लगा लेना चाहिए था। होटल में परदे नहीं हों तो इसकी जिम्मेदारी होटल प्रबंधन की है।'
Updated on:
20 Jun 2025 09:26 pm
Published on:
20 Jun 2025 03:37 pm