6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाखों की नौकरी छोड़ अश्लील वीडियो बनाने में जुटी थी सॉफ्टवेयर इंजीनियर, लिव-इन पार्टनर कर रहा था मदद

Jaisalmer Viral Couple: शुरुआत में दोनों अपना ही अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करते थे और इंटरनेट पर अपलोड करके पैसा कमाते थे। लेकिन इससे उनको खास पैसा नहीं मिल रहा था, दोनों की चाहत एक लग्जरी जीवन जीने और ऐश-ओ-आराम की थी।

4 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kamal Mishra

May 18, 2025

jaisalmer viral video

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Jaisalmer Viral Couple:जयपुर । जैसलमेर में कार के भीतर वृद्ध के साथ गंदी हरकत करने वाली लड़की को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। यह लड़की कोई आम लड़की नहीं थी, बल्कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी, जिसने नोएडा के एक प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की थी, बाद में अपने लिव-पार्टनर के साथ मिलकर अश्लील वीडियो बनाने और उसे विदेशी साइटों पर बेचने का काम शुरू कर दिया।

दरअसल, इस पूरे मामले का खुलासा तब होता है, जब जैसलमेर के भीतर एक युवती का वृद्ध के साथ अश्लील हरकत करने का वीडियो वायरल होता है। लेकिन यह कहानी इसके बहुत पहले शुरू हो चुकी थी। पुलिस की गिरफ्त में आए कपल एक ही कंपनी में काम करते थे, जहां इनकी मुलाकात होती है और कहानी थाईलैंड-सिंगापुर होते हुए जैसलमेर तक पहुंचती है।

युवती कंपनी में थी सॉफ्टवेयर इंजीनियर

युवती जब कॉलेज में पढ़ रही होती है, तभी उसका दिल्ली की एक कंपनी में 20 लाख से अधिक के पैकेज पर प्लेसमेंट हो जाता है। जब युवती कंपनी में काम करने पहुंचती है तो वहां पर एक युवक से पहचान बनती है और दोनों लिव-इन में रहने लगते हैं। इस दौरान ही दोनों अश्लील वीडियो बनाने और उसे विदेशी साइटों पर बेचने का प्लान बनाया।

इंटरनेट पर अश्लील वीडियो डालकर करते थे मोटी कमाई

शुरुआत में दोनों अपना ही अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करते थे और इंटरनेट पर अपलोड करके पैसा कमाते थे। लेकिन इससे उनको खास पैसा नहीं मिल रहा था, दोनों की चाहत एक लग्जरी जीवन जीने और ऐश-ओ-आराम की थी। ऐसे में दोनों ने सिंगापुर और थाईलैंड में जाकर वीडियो रिकॉर्ड करने का प्लान बनाया। इस दौरान थाईलैंड में युवती किसी लड़के को छेड़ती है, जिसका वीडियो उसका लिव-इन पार्टनर बना लेता है और इंटरनेट पर डालता है। इस वीडियो से कुछ दिन में ही उसकी लाखों की कमाई हो जाती है, ऐसे में उन्होंने इसी तरह के वीडियो बनाने का पूरा प्लान बनाया और इसी धंधे में उतर गए।

नौकरी छोड़ सिर्फ अश्लील वीडियो बनाने में जुटे थे कपल

इस दौरान दोनों ने नौकरी भी छोड़ दी। युवती उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले की रहने वाली है, जबकि युवक बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला है। इन्होंने राजस्थान में घूमने और फिल्म शूट करने का पूरा प्लान बनाया था। ऐसे में वे राजस्थान के अलग-अलगा इलाकों में जाकर वीडियो शूट कर रहे थे औकर इंटरनेट पर अपलोड कर रहे थे।

गन्ना जूस बेचने वाले को बनाया शिकार

जैसलमेर से पहले वे राजस्थान के दौसा और भरतपुर में भी वीडियो रिकॉर्ड कर चुके थे और इंटरनेट पर डाल चुके थे। दौसा में उन्होंने एक गन्ना जूस बेचने वाले को निशाना बनाया। इस दौरान रास्ता पूछने के बहाने उससे अश्लील बातचीत शुरू कर दी और लिव-इन पार्टनर चोरी से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।

यह भी पढ़ें : जैसलमेर में युवती ने वृद्ध के साथ गंदी हरकत का इसलिए बनाया था वीडियो! पूरा प्लान हो गया फ्लॉप

भरतपुर के किले में रिकॉर्ड किया वीडियो

दौसा के बाद उन्होंने भरतपुर जिले के एक किले में गॉर्ड को निशाना बनाया। यहां पर उन्होंने गॉर्ड के साथ अश्लील बातचीत शुरू की और अश्लीलता करने का दबाव बनाने लगे, लेकिन गॉर्ड इस हरकत से बचता रहा। ऐसे में गॉर्ड पूरे किले में घूम जाता है और दोनों उसके पीछे-पीछे उसके साथ किसी खाली इलाके में गंदी हरकत की बात कहते हैं। आखिरी में गार्ड एक किस करने के लिए राजी हो जाता है और किस करने के बाद वह चल देता है, लेकिन कपल उसको बुलाते रहते हैं।

जैसलमेर में वृद्ध के साथ अश्लील हरकत

बाद में वे जैसलमेर के तनोट इलाके में जाते हैं, जो पाकिस्तान के बॉर्डर से सटा है। यहां पर वे एक बकरी चरा रहे वृद्ध को निशाना बनाते हैं। वृद्ध के साथ युवती अश्लील हरकत करती है। साथ में बैठा युवक बोलता है कि वह युवती के अंगों को छुए। इस दौरान कार में युवती बिना कपड़ों के रहते है। इसका वीडियो भी इंटरनेट पर डाल देते हैं, जिसके बाद बवाल शुरू होता है।

एक गलती ने कपल को पहुंचाया जेल

दरअसल, इन कपल की एक गलती ने शायद इन्हें जेल पहुंचा दिया। जैसलमेर के पहले जितने वीडियो इन्होंने इंटरनेट पर डाले उसमें सभी का चेहरा ब्लर कर देते थे और सॉफ्टवेयर की मदद से वाइस भी बदल देते थे। इस वीडियो में युवती का तो चेहरा ब्लर किया गया, लेकिन वृद्ध का चेहरा ब्लर नहीं किया गया, जिसके बाद वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर विरोध जताया।

तनोट थाने में दर्ज हुआ था केस

इस घटना के बाद वृद्ध के परिजनों ने जैसेलमेर के तनोट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया और तत्परता दिखाते हुए कपल को उनके नोएडा वाले फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। साथ पुलिस उनके पहलुओं की जांच कर रही है। जैसलमेर के एसपी सुधीर चौधरी ने बताया है कि कपल के फोन से कई अश्लील कंटेट मिले हैं।

यह भी पढ़ें : जैसलमेर में कार के भीतर गंदा काम करने वाली युवती का एक और वीडियो आया सामने, अब ‘सिक्योरिटी गार्ड’ को बनाया शिकार