सीकर

राजस्थान में 11 जनवरी को ओलों के साथ बारिश होने की चेतावनी, IMD ने इन 14 जिलों के लिए जारी किया Yellow-Orange Alert

IMD ALERT: मौसम तंत्र में आए बदलाव के कारण न्यूनतम तापमान नौ डिग्री गिरकर जमाव बिन्दू पर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 48 घंटे के दौरान शीतलहर जारी रहेगी।

2 min read
Jan 09, 2025

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए अलर्ट जारी करते हुए। कई जिलों में 10-11- 12 जनवरी को तेज हवाओं के साथ ओलवृष्टि-मेघगर्जन और बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में IMD ने 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें

Dausa Road Accident: दौसा में तेज रफ्तार का कहर, दो सड़क हादसों में 3 की दर्दनाक मौत, टेंपो में फंसा चालक

सीकर का मौसम


उत्तरी हवाएं थमने के साथ ही सीकर में सर्दी का सितम शुरू हो गया है। मौसम तंत्र में आए बदलाव के कारण न्यूनतम तापमान नौ डिग्री गिरकर जमाव बिन्दू पर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 48 घंटे के दौरान शीतलहर जारी रहेगी। जिससे न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आएगी। सीकर में दोबारा कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया। तेज सर्दी के कारण लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए।

इन जिलों में डबल अलर्ट


मौसम विभाग के अनुसार एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10 और 12 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभागों के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ मावठ होने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

येलो अलर्ट


मौसम विभाग ने 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए अजमेर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर में मेघगर्जन-वज्रपात और 30-40 KMPH की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।

ऑरेंज अलर्ट


वहीं ओलावृष्टि, मेघगर्जन और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट देते हुए अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू और नागौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Updated on:
09 Jan 2025 02:31 pm
Published on:
09 Jan 2025 01:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर