13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dausa Road Accident: दौसा में तेज रफ्तार का कहर, दो सड़क हादसों में 3 की दर्दनाक मौत, टेंपो में फंसा चालक

Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जिले में हुए दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Jan 09, 2025

Dausa Road Accident: दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जिले में हुए दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर बुधवार शाम को हुआ। डंपर की टक्कर से टेंपो चालक की मौके ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा हादसा अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर हुआ। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई।

लालसोट शहर की सेडूलाई कॉलोनी के पास लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में टेंपो चालक की मौके ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रोड़ी से भरा एक डंपर सवाई माधोपुर की ओर जा रहा था।

डंपर और टेंपू में भिड़ंत

इस दौरान सामने से आ रहे एक सवारी टेंपो से डंपर की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज रही कि सवारी टेंपू की केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक उसमें फंस गया।

चालक को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

मौके पर बड़ी संख्या में जमा लोगों ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद लकड़ी की बल्ली की मदद से क्षतिग्रस्त केबिन को चौड़ा कर चालक को मृत अवस्था में बाहर निकाला। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया।

लालसोट थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रतीराम ने बताया कि मृतक चालक की पहचान टीकाराम मीना 27 विवेक विहार जगतपुरा जयपुर के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, मामा-भांजा सहित 3 की मौत, बुझ गया घर का ‘चिराग’

दुर्घटना में दो युवकों की मौत

इधर, बांदीकुई में अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर बुधवार रात दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बालाहेडी गांव निवासी 29 वर्षीय मनीष मीना अपने मित्र रेलकर्मी 32 वर्षीय अजय मीना को बांदीकुई जंक्शन पर छोड़ने के लिए बालाहेडी गांव से बांदीकुई आया था।

हाईवे स्थित होटल पर खाना खाने के बाद जब वे मुकुरपुरा चौराहे की ओर रवाना हुए तो ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। उपजिला अस्पताल में परिजनों के विलाप से हर किसी की आंख नम हो गई।

यह भी पढ़ें: जयपुर में दर्दनाक हादसा, रोड़ी से भरा ट्रक पलटा, 1 की मौत, लोगों ने रोड को किया जाम