सीकर

Rajasthan Smart Highway: राजस्थान में यहां स्मार्ट हाईवे की तैयारी, केंद्र सरकार ने शुरू की कवायद

Rajasthan Smart Highway: राजस्थान में जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसों को रोकने के लिए कवायद शुरू की गई है।

2 min read
Jan 13, 2026
Photo: AI generated

सीकर। जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसों को रोकने के लिए कवायद शुरू की गई है। मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे (मोर्थ) की ओर से सीकर जिले के रसीदपुरा से बीकानेर तक राष्ट्रीय राजमार्ग को स्मार्ट और सुरक्षित बनाने की दिशा में बनाया जा रहा है। राजमार्ग पर जगह-जगह डिजिटल चेतावनी स्क्रीन, स्पीकर सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों के लिए खंभे लगाए जा रहे हैं।

डिजीटल स्क्रीन पर कई किलोमीटर पहले यातायात को लेकर चेतावनी का डिस्प्ले किया जाएगा। इससे वाहन चालकों को घना कोहरा, यातायात जाम और कोहरे की मिलेगी रियल-टाइम जानकारी मिलेगी। अच्छी बात है कि इनकी मॉनिटरिंग परिवहन विभाग में बनने वाले कंट्रोल रूम से की जाएगी। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही वाहन चालकों को इसकी सौगात मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें

Jaipur Ring Road: जमीन पर उतरने लगा उत्तरी रिंग रोड प्रोजेक्ट, 150 गांवों से गुजरेगी 99KM लंबी 6 लेन सड़क

यों होगा फायदा

इस व्यवस्था से कोहरे में होने वाले हादसों में कमी आएगी। अनावश्यक जाम पर नियंत्रण लगेगा। तेज रफ्तार और लापरवाही पर नजर और यात्रियों की सुरक्षा में बढ़ोतरी होगी। चालकों को डिजिटल स्क्रीन के जरिए मार्ग पर रुकने या नहीं रुकने, गति सीमा को कम करने, संबंधित क्षेत्र में मार्ग की स्थिति की जानकारी डिस्पले होगी। हाइवे पर लगाए खम्बों में स्पीकर और कैमरे लगेंगे। जिनके जरिए बिना इजाजत और दुर्घटना संभावित क्षेत्र में वाहन खड़े होने पर कंट्रोल रूम में जानकारी पहुंचेगी।

इसके बाद संबंधित स्थान पर लगी डिजिटल स्क्रीन पर चेतावनी संदेश प्रसारित किया जाएगा, जिससे वाहन चालकों को समय रहते निर्णय लेने में मदद मिलेगी। किसी स्थान पर वाहन गलत जगह खड़ा होने या अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति बनने, हादसे की आशंका होने पर कंट्रोल रूप से तत्काल एनाउंसमेंट किया जाएगा।

इनका कहना है

रसीदपुर से बीकानेर तक यह नई तकनीक आधारित व्यवस्था हाईवे को सुरक्षित, स्मार्ट और दुर्घटनामुक्त बनाने की दिशा में अहम साबित होगी।
-दीपक सैनी, प्रोजेक्ट मैनेजर ओ एंड एम, एनएचएआई

राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी
: https://bit.ly/4bg81fl

ये भी पढ़ें

Rajasthan Highway: राजस्थान में एक और हाईवे बनेगा फोरलेन, 516 करोड़ होंगे खर्च; जल्द शुरू होगा काम

Also Read
View All

अगली खबर