सीकर

नए साल पर दुबई और अबू धाबी की सैर कराएगा IRCTC, 22 जनवरी को होगी रवाना, जानें पूरी डिटेल्स

Dubai & Abu Dhabi Trip: IRCTC जयपुर के अपर महा-प्रबंधक योगेंद्रसिंह गुर्जर ने बताया कि दुबई सिटी टूर के तहत पाम जुमेराह, मिराकेल गार्डन, बुर्ज अल अरब एंड अटलांटिस होटल पॉइंट, गोल्ड सूक, स्पाइस सूक बुर्ज -खलीफा लाइट एंड साउंड शो दिखाया जायेगा।

less than 1 minute read
Dec 08, 2025
IRCTC Tour Package:(Photo Source - Patrika)

IRCTC New Year Trip: भारतीय रेलवे का उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) प्रदेश के लोगों को एक बार फिर दुबई व अबू धाबी की सैर करवाएगा। नए साल में चार रात व पांच दिन की यात्रा 22 जनवरी को जयपुर से शुरू होगी। इसमें हवाई यात्रा से लेकर थ्री स्टार होटल में आवास, वीजा फीस, तीन समय भोजन व प्रमुख दर्शनीय स्थलों का एसी डीलक्स बस से दर्शन, डिनर क्रूज व गाइड सुविधा तक के 94 हजार 730 रुपए राशि प्रति व्यक्ति अदा करनी होगी।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Crime: ‘प्रेमी से तेरा करवा दूंगी मर्डर’, पत्नी की धमकियों से परेशान पति ने की आत्महत्या, दोनों गिरफ्तार

बुर्ज खलीफा, गोल्ड बाजार व बेली डांस का मिलेगा लुत्फ

IRCTC जयपुर के अपर महाप्रबंधक योगेंद्रसिंह गुर्जर ने बताया कि दुबई सिटी टूर के तहत पाम जुमेराह, मिराकेल गार्डन, बुर्ज अल अरब एंड अटलांटिस होटल पॉइंट, गोल्ड सूक, स्पाइस सूक, बुर्ज -खलीफा लाइट एंड साउंड शो दिखाया जाएगा। इसके अलावा एक दिन डेजर्ट सफारी, बारबेक्यू डिनर और बेली डांस का लुत्फ दिया जाएगा। एक दिन पर्यटकों को दुबई के बहु- प्रसिद्ध गोल्ड बाजार में खरीदारी का अवसर दिया जाएगा। इसी तरह एक दिन के अबू-धाबी सिटी के टूर में शेख-ज़ायेद मोस्क और बीएपीएस हिन्दू टेंपल सहित फेरारी वर्ल्ड की सैर करवाई जाएगी।

20 दिसंबर तक होगी बुकिंग

इस टूर पैकेज की बुकिंग सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जयपुर के बनीपार्क स्थित ऑफिस में भी 20 दिसंबर तक यात्रा की बुकिंग करवाई जा सकेगी। यात्रा संबंधी जानकारी व्हाट्सप्प नम्बर 9001094705, 8595930997 से ली जा सकती है।

दो महीने में दूसरी यात्रा

IRCTC दो महीने में प्रदेशवासियों को दुबई व अबुधाबी की ये दूसरी यात्रा करवा रहा है। इससे पहले 22 नवंबर को भी पर्यटकों का एक दल दुबई गया था। यात्रा को लेकर प्रदेशवासियों का उत्साह देखते हुए इसे फिर से संचालित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan News: सेवानिवृत्त आईएएस सुनील शर्मा बने राज्य सूचना आयुक्त, आदेश जारी

Updated on:
09 Dec 2025 11:15 am
Published on:
08 Dec 2025 10:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर