सीकर

खुशखबरी: राजस्थान के इन रेलवे स्टेशनों पर बनेंगे नए फुट ओवरब्रिज, पाथ-वे का भी होगा निर्माण

Indian Railways: राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज (एफओबी) के अभाव में जान जोखिम में डालकर रेल लाइन पार करने वाले यात्रियों की राह आसान होने वाली है।

2 min read
Mar 21, 2025

सीकर। राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज के अभाव में जान जोखिम में डालकर रेल लाइन पार करने वाले यात्रियों की राह आसान होने वाली है। कांवट रेलवे स्टेशन और डाबला रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज बनेगा। साथ ही मावण्डा रेलवे स्टेशन पर पाथ वे का निर्माण होगा। सीकर सांसद अमराराम के प्रश्न के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में ये घोषणाएं की।

सांसद अमराराम ने लोकसभा में कांवट रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनाए जाने को लेकर रेलमंत्री से अतारांकित प्रश्न किया था। सांसद अमराराम के प्रश्न के जवाब में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि कांवट और डाबला रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा। साथ ही मावंडा स्टेशन पर पाथ वे बनाया जाएगा।

मावण्डा रेलवे स्टेशन पर बनेगा पाथ वे

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि डाबला रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बनने के साथ स्टेशन पर सुगम पहुंच, सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास और प्रतीक्षालय बनाया जाएगा। साथ ही इसके अलावा मावण्डा रेलवे स्टेशन पर पाथ वे बनेगा।

पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था ये मामला

पिछले दिनों कांवट रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज के अभाव में यात्रियों को होने वाली परेशानी को लेकर राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर लगातार मामले को उठाया था। पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने भी सांसद अमराराम से मिलकर राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित खबरें दिखाते हुए कांवट रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग की थी। इसके बाद सांसद ने फुट ओवरब्रिज के मामले को लोकसभा में भी प्रमुखता से उठाया। सांसद के सवाल उठाने के बाद रेलमंत्री के जवाब से अब जल्द ही रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनने की आस जगने पर जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने सांसद का आभार जताया है।

इनका कहना है

कांवट रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग बरसों से लंबित है। पूर्व सांसद सुमेधानंद से मिलकर भी लोगों ने फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग की थी। पिछले दिनों प्रतिनिधि मंडल ने सांसद अमराराम से मिलकर पत्रिका की खबर दिखाते हुए ओवरब्रिज बनाने की मांग की थी। अब फुट ओवरब्रिज की मांग जल्द पूरी होने वाली है। जनहित में खबर प्रकाशित करने के लिए राजस्थान पत्रिका को साधुवाद।
—कैलाश मीणा, प्रशासक, ग्राम पंचायत जुगलपुरा


यह भी पढ़ें

Also Read
View All

अगली खबर