Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान से मानसून अक्टूबर में विदाई होगी। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां थम गई हैं। कुछ जिलों से मानसून की विदाई सितंबर के आखिरी साप्ताह में हो जाएगी।
Rajasthan Weather Update: एक सप्ताह शुष्क रहने के बाद दो दिन से सीकर में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। जिले में कई जगह बारिश के कारण मौसम में नमी घुल गई है और मध्यरात्रि बाद हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है। दोपहर में जिला मुख्यालय पर पांच मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में मौसम शुष्क होने लगेगा। हालांकि तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं आएगा। सीकर में बुधवार रात कई स्थानों पर बारिश हुई। सबसे ज्यादा सीकर ग्रामीण में 12 मिलीमीटर बारिश हुई। गुरुवार सुबह से मानसूनी बादलों के असर से रिमझिम का दौर शुरू हो गया। दोपहर में हवाओं के साथ पांच मिमी बारिश रेकार्ड की गई। ठंडक घुलने के साथ पंखों की रफ्तार कम हो गई। शाम को मौसम सुहाना रहा।
मौसम केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सितंबर के आखिर सप्ताह में पूर्वी राजस्थान में मानसूनी सिस्टम फिर सक्रिय होगा। इसके असर से कुछ जिलाें में बारिश की गतिविधियां होंगी। ऐसे में पूर्वी राजस्थान से मानसून अक्टूबर में विदाई होगी। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां थम गई हैं। कुछ जिलों से मानसून की विदाई सितंबर के आखिरी साप्ताह में हो जाएगी।
20 सितंबर को जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना है।
21 सितंबर को जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना है।
22 सितंबर को कोटा और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना है।
23 सितंबर को कोटा और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना है।
24 सितंबर को कोटा, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना है।
25 सितंबर को कोटा, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना है।