सीकर

सीकर में CM भजनलाल की सुरक्षा में बड़ी चूक, युवक ने दिखाया काला झंडा

CM Bhajanlal Sikar Visit: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार से तीन दिवसीय शेखावाटी दौरे पर हैं। दौरे की शुरुआत सीकर जिले से हुई।

2 min read
Apr 19, 2025

CM Bhajanlal Sikar Visit: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार से तीन दिवसीय शेखावाटी दौरे पर हैं। दौरे की शुरुआत सीकर जिले से हुई, जहां सीएम का कई स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ। वहीं, दूसरी ओर दौरे के पहले दिन ही सीएम को छात्र संगठन NSUI के एक कार्यकर्ता द्वारा काले झंडे दिखाए जाने की घटना ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए।

जानकारी के मुताबिक सीकर संभाग को बहाल करने सहित अन्य मांगों को लेकर एनएसयूआई के युवाओं ने शहर में सीएम को काले झंडे दिखाकर विरोध किया। सीएम के काफिले में बेसहारा जानवर भी घुस गए। काफिले के सामने अचानक युवाओं के आने के बाद पुलिस देर रात तक विरोध करने वालों की धरपकड़ में जुटी रही।

काफिले में सांड घुसा, सुरक्षा पर उठे सवाल

वहीं, इस दौरान एक और अप्रत्याशित घटना घटी। अचानक से सीएम के काफिले में एक बेसहारा सांड घुस आया। कुछ देर के लिए सुरक्षा बलों में हलचल मच गई, हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया। इन दोनों घटनाओं को लेकर प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है।

ये सवाल इसलिए भी उठ रहा है कि जब मुख्यमंत्री का दौरा पहले से तय था और इतनी बड़ी संख्या में लोग स्वागत के लिए जुटने थे तो इतनी बड़ी चूक कैसे हुई?

स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

हालांकि, इन घटनाओं के बावजूद सीएम भजनलाल शर्मा के दौरे का स्वागत जगह-जगह जोरदार ढंग से किया गया। सीकर शहर में दर्जनों स्थानों पर सामाजिक संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। धोद चौराहे, विनायक होटल, चमड़िया कॉलेज फतेहपुर सहित कई प्रमुख बिंदुओं पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए। इससे पहल सीएम भजनलाल ने धोद, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर और अन्य विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित 8 से अधिक जनसभाओं को संबोधित किया।

Published on:
19 Apr 2025 08:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर