Sikar Accident: पुलिस दोनों के शव ले जा चुकी थी। वहीं मौके पर डंपर को खाली करवा कर रखा था। मौके पर पानी डालकर सबूत भी मिटाए हुए थे।
Husband-Wife Died In Accident: सड़क हादसे में मंगलवार को पति-पत्नी की मौत हो गई। दोनों मोटरसाइकिल पर खंडेला रामपुरा (सीकर ) जा रहे थे। अचानक सामने से बजरी से भरे ओवर लोड डंपर ने टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
कालीपुरा की ढाणी छतरी वाली निवासी राजेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि उसके पिता शिंभू दयाल सैनी (55) व माता श्रवणी देवी (48) मंगलवार को किसी समारोह में शामिल होने के लिए खंडेला रामपुरा जा रहे थे। अचानक सामने से बजरी से भरा ओवर लोड डंपर आने व उसकी टक्कर से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पचलंगी से सैकड़ों लोग कोटड़ी नरसिंहपुरी घटनास्थल पर पहुंचे। खंडेला पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर खंडेला राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।
बलराम सैनी, बाबू लाल योगी,रोहिताश सैनी, विजेश सैनी, प्रभात सैनी,नेतराम पालीवाल सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वहां शव के टुकड़े मिले। जब की पुलिस दोनों के शव ले जा चुकी थी। वहीं मौके पर डंपर को खाली करवा कर रखा था। मौके पर पानी डालकर सबूत भी मिटाए हुए थे। ग्रामीणों ने विरोध जताकर शव लेने से मना किया। पुलिस प्रशासन समझाइश करता रहा। लेकिन परिजन व ग्रामीण पुलिस के रवैया से नाराज व आक्रोशित नजर आए।