Husband Killed Wife: आरोपी मुकेश ने पत्नी से झगड़े के बाद दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
Sikar Murder News: इनदिनों इंदौर के कपल सोनम और राजा रघुवंशी सभी जगह चर्चा का विषय बने हुए हैं। वहीं राजस्थान में भी विवाह के 5 महीने बाद ही पत्नी को दर्दनाक मौत देने का मामला सामने आया है। दरअसल सीकर के कोतवाली इलाके में कंवरपुरा रोड इलाके में आपसी झगड़े के बाद पति ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी और इसके बाद फरार हो गया। कोतवाली पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है।
कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि वारदात कंवरपुरा रोड की है। मृतक महिला शांतिबाई 20 वर्ष मूल रूप से मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के हिनौती की रहने वाली थी। करीब एक साल पहले शांतिबाई की शादी टूट गई थी। पांच महीने पहले शांतिबाई ने झालावाड़ जिले के टाडी माकोडा निवासी मुकेश पुत्र जगन्नाथ के साथ नाता विवाह कर लिया था।
इसके बाद से शांतीबाई मुकेश के साथ रह रही थी। करीब एक महीने पहले मुकेश और शांतिबाई सीकर आ गए। दोनों सीकर में कंवरपुरा रोड पर किराए के मकान में रहकर मजदूरी करते थे। आरोपी मुकेश ने पत्नी से झगड़े के बाद दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पड़ोसियों के अनुसार मर्डर करने से पहले वाली रात भी मुकेश ने पत्नी के साथ झगड़ा किया था।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए और शव को श्री कल्याण हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया बाद में परिजनों के आने पर उनकी मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद आरोपी अपनी पत्नी की लाश कमरे में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रविवार रात करीब नौ बजे पड़ोस के लोगों ने शांतिबाई के पिता को सूचना दी कि मुकेश ने उनकी बेटी की हत्या कर दी है। इसके बाद आरोपी मुकेश लाश को कमरे में ही छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद शांतिबाई के पिता सहित अन्य परिजन सीकर आए। उन्होंने पड़ोस के लोगों से पूछताछ की गई तो सामने आया कि मुकेश शांतिबाई को परेशान करता था और आए दिन उसके साथ मारपीट भी करता था।