सीकर

Rajasthan Politics: ‘दिसंबर से पहले बदलेगी कई मंत्रियों की पर्ची’, किरोड़ी लाल के इस्तीफे पर फिर बोले डोटासरा; जानें

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर से भजनलाल सरकार पर जमकर हमला बोला।

less than 1 minute read
Oct 03, 2024

सीकर सांसद अमराराम के बुधवार को आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि दिसंबर से पहले कई मंत्रियों की पर्ची बदलेगी और कोई बड़ी बात नहीं कि बड़ी पर्ची भी बदल जाए।

किरोड़ीलाल मीना के इस्तीफे पर कहा कि पता नहीं सरकार की क्या मजबूरी है। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम की स्थिति भी जल्द ही साफ हो जाएगी। डोटासरा ने कहा कि अधिकारियों से लेकर मंत्रियों में तालमेल नहीं है। इस वजह से जनता के काम अटक रहे हैं।

सभी भर्ती पुरानी, नौकरी के दावे झूठे

बेरोजगारों को नौकरी देने के मामले में डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री रोजाना नौकरी देने का वादा करते है, लेकिन अभी तो सरकार ने कोई विज्ञप्ति ही नहीं निकाली। अभी जिन भर्तियों का नाम लेकर भाजपा श्रेय ले रही है उनकी विज्ञप्ति कांग्रेस सरकार में ही जारी हो चुकी थी।

Published on:
03 Oct 2024 07:36 am
Also Read
View All

अगली खबर