सीकर

Rajasthan News: राजस्थान का लाल जम्मू-कश्मीर में शहीद, आज होगा अंतिम संस्कार; निकलेगी तिरंगा यात्रा

Soldier Rajendra Bagadia Martyred: राजस्थान के सीकर जिले के नागवा गांव के राजेंद्र प्रसाद बगड़िया जम्मू-कश्मीर में पहाड़ियों पर ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर से जिलेभर में शोक की लहर दौड़ गई।

less than 1 minute read
Aug 03, 2025
शहीद राजेंद्र प्रसाद बगड़िया। फोटो: पत्रिका

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के नागवा गांव के राजेंद्र प्रसाद बगड़िया जम्मू-कश्मीर में पहाड़ियों पर ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर से जिलेभर में शोक की लहर दौड़ गई। शहीद जवान की पार्थिव देह आज पैतृक गांव लाई जाएगी। यहां शहीद के सम्मान में आठ किमी की तिरंगा रैली भी निकाली जाएगी।

धोद थाना क्षेत्र के नागवा गांव निवासी एसएसबी जवान की डयूटी के दौरान पहाड़ी से पैर पिसलने से मौत हो गई। जवान राजेंद्र बगड़िया जम्मू के डोडा क्षेत्र गंडोह में तैनात था। जिसकी पहाड़ी से पैर फिसलने के कारण मौत हो गई। शहीद जवान की पार्थिव देह आज धोद पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान के हमले में झुंझुनूं का लाल शहीद, शहादत की सूचना मिली तो बिगड़ी वीरांगना की सेहत

शहीद के सम्मान में निकलेगी तिरंगा यात्रा

शहीद की पार्थिव देह आज धोद पुलिस थाने लाई जाएगी, जहां से 8 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। शहीद की पार्थिव देह धोद से नागवा तक तिरंगा रैली के साथ ले जाई जाएगी। इसके बाद पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

2012 में सशस्त्र सीमा बल में हुए थे भर्ती

बता दें कि राजेंद्र बगड़िया साल 2012 में सशस्त्र सीमा बल में भर्ती हुए थे। वे पिछले डेढ़ साल से डोडा क्षेत्र में गंडोह में 7वीं बटालियन की एफ कंपनी में तैनात थे। शहीद के पिता रामनिवास खेती का काम करते हैं। मां और पत्नी गृहिणी हैं। शहीद के दो बेटियां और एक 2 साल का बेटा है। उनका छोटा भाई विदेश में नौकरी करता है।

ये भी पढ़ें

‘झालावाड़’ का लाल असम में शहीद, 15 जून को ही छुट्टियां बिताकर ड्यूटी पर लौटा था; अब घर में मचा कोहराम

Also Read
View All

अगली खबर