11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘झालावाड़’ का लाल असम में शहीद, 15 जून को ही छुट्टियां बिताकर ड्यूटी पर लौटा था; अब घर में मचा कोहराम

असम में देश की सेवा करते हुए झालावाड़ का लाल पवन प्रजापति शहीद हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
jhalawar jawan pawan prajapati

Photo- Patrika

Jhalawar News: असम में देश की सेवा करते हुए झालावाड़ जिले का सेना में एक जवान गुरुवार रात को शहीद हो गया। सरपंच बालचंद पाटीदार ने बताया कि जिले के असनावर तहसील के खरेखेड़ा गांव निवासी पवन प्रजापति (28) पुत्र प्रेमचन्द प्रजापति सेना में असम में तैनात था। गुरुवार रात को वह एक हादसे में शहीद हो गया।

प्रशासन से इस बारे में सूचना मिलने पर परिजनों को इस बारे में जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही परिजन असम रवाना हो गए। ग्रामीणों के अनुसार, पवन गत 15 जून को ही अपनी छुट्टियां पूरी करके गांव से ड्यूटी पर लौटा था। गुरुवार रात को उसने परिजनों से वीडियो कॉल करके बात की थी। इसके बाद हादसे की जानकारी मिली। पवन के दो पुत्र है। इनमें एक पांच साल का और दूसरा छह माह का है।

पवन के असम में शहीद होने की सूचना मिली है। क्या घटनाक्रम हुआ। इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। परिजनों के असम पहुंचने व सेना के अधिकारियों से बात होने के बाद जानकारी मिल पाएगी।

-विकास प्रजापति, उपखंड अधिकारी असनावर

यह भी पढ़ें : राजस्थान में DCP का बड़ा एक्शन… एक साथ 17 जवान लाइन हाजिर, चार पर 5 साल का लगाया प्रतिबंध