राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से ली जाने वाली रीट परीक्षा 2024 की तैयारियां जल्द गति पकड़ेंगी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के एक दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के ऐलान के बाद बोर्ड प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
सीकर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से ली जाने वाली रीट परीक्षा 2024 (REET Exam) की तैयारियां जल्द गति पकड़ेंगी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के एक दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के ऐलान के बाद बोर्ड प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रथम चरण में बोर्ड अधिकारियों की समन्वय समिति का गठन किया जाना है।
समिति के गठन के बाद विज्ञप्ति या विज्ञापन जारी होगा जिसे सरकार से अनुमोदित कराना पड़ेगा। सरकार से अनुमोदन के बाद नवबर माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह में विज्ञापन प्रकाशन के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी जो एक माह चलेगी। यदि एक दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है तो एक जनवरी 2025 तक चलेगी।
आवेदकों को गृह जिले या आसपास में ही परीक्षा केन्द्र आवंटित किया जाएगा जिससे उसे परीक्षा देने के लिए अन्यत्र जिलों में दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इससे शहरों की कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी। वर्ष 2022 में सरकार ने रीट की मान्यता आजीवन करने के बाद गत परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को ही आवेदन करना होगा।
आवेदन की संख्या आने के बाद जिला स्तर पर कलक्टर के निर्देश पर परीक्षा संचालन समितियों का गठन किया जाएगा। इसके नॉडल अधिकारी जिलों के एडीए होंगे। वह संबंधित जिले या संभाग के शिक्षा अधिकारियों के साथ समन्वय कर परीक्षा केंद्रों को तय करेंगे। एक परीक्षा केन्द्र पर औसत 200 और अधिकतम 500 तक परीक्षाथी परीक्षा देंगे। अनुमानित 4 से 5 हजार परीक्षा केन्द्र होंगे।