Sikar News : भजनलाल सरकार ने बीते दिसम्बर में राजस्थान में नए बनाए गए 9 जिलों और 3 संभागों को निरस्त कर दिया था। अब राजस्थान सरकार के नए आदेश में सीकर पुलिस रेंज को खत्म कर दिया गया है। नए आदेश में सीकर पुलिस रेंज अब जयपुर रेंज आईजी के अधीन रह कर काम करेगा।
Sikar News : सीकर संभाग के बाद अब सीकर पुलिस रेंज भी खत्म कर दिया गया है। भजनलाल सरकार के नए आदेश के तहत सीकर पुलिस रेंज, जयपुर रेंज आईजी के अधीन रह कर कार्य करेगा। इस आदेश के तहत कर्मचारियों की जिलों में वापस शिफ्टिंग होगी।
भजनलाल सरकार ने बीते दिसम्बर 2024 में राजस्थान में नए बनाए गए 9 जिलों और 3 संभागों को निरस्त कर दिया था। सीकर संभाग के बाद अब सीकर पुलिस रेंज भी खत्म करने का आदेश जारी हो गया है। इस संबंध में संयुक्त शासन सचिव, गृह (पुलिस) कश्मी कौर ने आदेश जारी किया हैं। आदेश में कहा गया है कि सीकर जिला पुलिस अब जयपुर रेंज आईजी के अधीन ही रहेगी। जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली-बहरोड, दौसा, अलवर, खैरथल-तिजारा, भिवाड़ी, झुंझुनूं, सीकर जिले अब जयपुर रेंज में शामिल रहेंगे।
सीकर में पुलिस लाइन ग्राउंड के करीब रेंज अधिकारी था। यहां पर करीब 50 अधिकारी- कर्मचारी ड्यूटी करते थे। सीकर रेंज आईजी कार्यालय बंद होने के बाद इन सब की जिलों में वापस पोस्टिंग कर दी जाएगी। साथ ही सीकर में रेंज आईजी रहे सत्येंद्र सिंह को दूसरी स्थान की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
भजनलाल सरकार के इस नए कदम के बाद अब परिवादी जयपुर रेंज आईजी को अपनी शिकायत देंगे। इसके लिए सीकर की जगह जयपुर में गुहार लगानी पड़ेगी।