सीकर

Sikar Crime : बुजुर्ग ने हैवानियत की हदें की पार, चॉकलेट का लालच देकर मासूम का किया रेप, हालात गंभीर

Sikar Crime : सीकर शहर में एक बुजुर्ग ने हैवानियत की हदें पार कर दी। एक बुजुर्ग 9 साल की बच्ची को चॉकलेट का लालच दे खंडहर में ले गया। जहां मासूम का रेप किया। परिजनों ने बताया, बेहोश हालत में बेटी मिली, शरीर पर दांतों के निशान थे। देर रात तक पीड़िता का ऑपरेशन चला।

2 min read
May 22, 2025
सीकर में अस्पताल पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अ​धिकारी (पत्रिका फोटो)

Sikar Crime : सीकर शहर के नजदीकी ग्रामीण इलाके में बुधवार को 9 साल की बच्ची के साथ एक बुजुर्ग ने हैवानियत की हदें पार कर दी। दरिंदा घर के पास खेल रही मासूम को चॉकलेट के बहाने बहला फुसलाकर साथ ले गया। फिर एक खंडहरनुमा मकान में ले जाकर उससे बलात्कार किया। शाम को माता पिता मजदूरी करके लौटे तो पुत्री को तलाशा। वह खंडहर में बेसुध मिली। उसे थाने ले जाने पर पुलिस एसके अस्पताल लेकर पहुंची। यहां चिकित्सकों ने देर रात उसका ऑपरेशन किया। सूचना पर कलक्टर मुकुल शर्मा व एसपी भुवन भूषण यादव सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी अस्पताल पहुंचे। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस देर रात तक आरोपी की तलाश में जुटी रही।

कोटा से मजदूरी के लिए आया परिवार

पुलिस के अनुसार तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली पीड़िता का परिवार मूल रूप से कोटा जिले का निवासी है। यहां करीब तीन साल से मजदूरी कर रहा है। पीड़िता की मां ने बताया कि बुधवार को वह पति के साथ मजदूरी पर गई थी। बेटी व दो बेटे घर में खेल रहे थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे जब वे घर लौटे तो बच्चों ने पीड़िता को एक शख्स द्वारा मासूम को साथ ले जाने की बात बताई। इस पर उसे ढूंढा गया तो वह खंडहर में बेहोशी की हालत में मिली। परिजनों ने बताया कि दरिंदे ने मासूम को बुरी तरह से नोंच दिया था। उसके शरीर पर दांतों के निशान भी थे।

भाइयों को 10 रुपए देकर दुकान भेजा

आरोपी ने शातिराना तरीके से पहले बच्ची को भाइयों से अलग किया। उसने दोनों भाइयों को 10 रुपए देकर चॉकलेट लाने दुकान पर भेज दिया। फिर मासूम को चॉकलेट देने की बात कहते हुए जबरन साथ ले गया। इसके बाद उसके साथ दरिंदगी की।

थाने से महज एक किमी दूर हुई वारदात

वारदात पुलिस थाने से करीब एक किलोमीटर दूर घटी। प्राथमिक तौर पर आरोपी एक सीसीटीवी फुटेज में नजर आया है, जो देखने में बुजुर्ग सा लग रहा है। पुलिस देर रात तक उसकी तलाशी में जुटी रही। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया।

Published on:
22 May 2025 11:15 am
Also Read
View All

अगली खबर