सीकर

Rajasthan Vidhan Sabha: फिर टूटी नगर निगम की आस, पूरक बजट में नानी डेम के प्रोजेक्ट भी नजर अंदाज

सीकर शहर में नगर निगम की उम्मीद को फिर झटका लगा है। पूरक बजट घोषणा में भी नानी डेम के प्रोजेक्ट को भी नजर अंदाज कर दिया।

less than 1 minute read
Feb 28, 2025

सीकर। शहर में नगर निगम की उम्मीद को फिर झटका लगा है। विधानसभा में बजट पर बहस के दौरान वित्त मंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को भी कई नई घोषणाओं की। इस दौरान जिले की मांगों की अनदेखी नजर आई। पूरक बजट घोषणा में भी नानी डेम के प्रोजेक्ट को भी नजर अंदाज कर दिया।

हालांकि यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा के क्षेत्र श्रीमाधोपुर व अजीतगढ़ में विभिन्न ट्यूबवैल व पाइप लाइन के कार्य के लिए 20 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है। श्रीमाधोपुर में करडका से भोपा की ढाणी तक सड़क के लिए दो तथा मूंडरू से फूटाला तक सड़क 2.83 किमी सड़क के लिए भी 2.25 करोड़ रुपयों की घोषणा हुई है।

इसके अलावा बीकानेर, भरतपुर, बाड़मेर व बांसवाड़ा के साथ जिले में एरोल हाइड्रोलिक सीढ़ी प्लेटफार्म अग्निशमन उपलब्ध करवाना भी प्रस्तावित किया है। गुरुवार को हुई घोषणाओं में श्रीमाधोपुर के अलावा अन्य विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुछ खास नहीं मिला है। इस वजह से जिले के लोगों में काफी मायूसी है।

Also Read
View All

अगली खबर