Rajasthan Crime : सीकर के तारपुरा गांव में जमीनी विवाद में भाजपा नेता ने छोटे भाई के पैर रस्से से बांधे और दांतले से गला रेतकर हत्या कर दी।
Rajasthan Crime : सीकर के तारपुरा गांव में जमीनी विवाद में भाजपा नेता मुकेश भींचर ने रविवार दोपहर 2 बजे छोटे भाई के पैर रस्से से बांधे और दांतले से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने झूठी कहानी बनाई और पुलिस को सूचना दी कि दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और उसके छोटे भाई का गला रेतकर चले गए। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को कमरे में चारों ओर खून ही खून फैला हुआ मिला। पुलिस ने भाइयों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने शव श्री कल्याण हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। इधर सूचना पर एएसपी डॉ. तेजपालसिंह मौके पर पहुंचे और डॉग स्कवॉड व फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए हैं।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर बाइक लेकर आए थे और उसके छोटे भाई का गला काटकर चले गए। उसने कहा कि वह नौकरी से आया है और बैग भी अभी घर के बाहर ही रखा है। पुलिस ने कुछ ही मिनटों की पूछताछ में सारा घटनाक्रम खोलकर रख दिया।
पुलिस सूत्रों व ग्रामीणों ने बताया कि सुरेंद्र भींचर, हनुमान भींचर, मुकेश भींचर और मृतक श्रवण भींचर पुत्र बनवारी भींचर चार भाई हैं। सबसे बड़े भाई सुरेंद्र भींचर की ही शादी हुई थी जो ताऊ रामचंद्र के गोद गया हुआ है। पिता बनवारी की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। सूत्रों ने बताया कि सबसे छोटे भाई मृतक श्रवण भींचर ने अपने हिस्से की जमीन नहीं बेची थी। जमीन विवाद व जमीन हड़पने की नीयत से ही आरोपी बड़े भाई मुकेश भींचर ने छोटे भाई श्रवण की हत्या की है। घर में मां व तीनों भाई हनुमान, मुकेश भींचर व मृतक श्रवण भींचर एक साथ रहते थे। आरोपी पहले हॉस्टल भी चलाता था। मृतक श्रवण भींचर ने सीकर से पहले नीट व इसके बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी की थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी भाई व अन्य सहयोगियों ने स्वयं के खून से सने कपड़े वॉशिंग मशीन में धो दिए थे। पुलिस को एक बनियान पर खून के धब्बे मिले हैं, जिसे जब्त किया गया है। आरोपी मुकेश के बैग को भी जब्त किया गया है, जिसमें एक धारदार नया चाकू भी मिला है।
आरोपी मुकेश भींचर ने अपने छोटे भाई श्रवण की हत्या से कुछ घंटे पहले ही अपनी फेसबुक पर जिम में योग करते हुए स्टोरी लगाई थी। वह शहर के एक कोचिंग में काम करता है। जिम व योग करने के साथ ही बड़े नेताओं के साथ रहता है। आरोपी मुकेश अपने जन्मदिन पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर से भी मिला। इस अवसर पर मदन राठौड़ ने मुकेश को मिठाई खिलाई थी।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर ने 9 अक्टूबर 2025 को सदस्यता अभियान सहकारिता आंदोलन की प्रदेश स्तरीय मॉनिटरिंग टीम में आरोपी मुकेश भींचर को बीकानेर का प्रभार सौंपा था। वहीं आरोपी ने छह दिन पहले आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत होने जा रहे महिला एवं युवा सम्मेलन में प्रदेश सह संयोजक स्टेफी चौहान के साथ मीटिंग में हिस्सा लिया था, इस कार्यक्रम की फोटो बीजेपी राजस्थान के फेसबुक पेज पर है।