सीकर

खाटूश्याम मंदिर रोजाना 2 घंटे रहेगा बंद, सप्ताह में 2 दिन खुलेगा 24 घंटे; मंदिर कमेटी ने की ये अपील

Khatu Shyam Temple: देशभर से लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र खाटू श्याम मंदिर में अब दर्शन के समय में बदलाव किया गया है।

2 min read
May 02, 2025

Khatu Shyam Temple: देशभर से लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र खाटू श्याम मंदिर में अब दर्शन के समय में बदलाव किया गया है। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित इस प्रसिद्ध मंदिर में बढ़ती गर्मी और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने बड़ा निर्णय लिया है। अब हर सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक मंदिर रोजाना दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान भक्त बाबा श्याम के दर्शन नहीं कर सकेंगे।

शनिवार-रविवार नहीं लगेगी रोक

मंदिर कमेटी के सदस्य रोहित शर्मा ने बताया कि यह निर्णय गर्मी और मंदिर में भीड़ प्रबंधन को लेकर लिया गया है। हालांकि यह व्यवस्था शनिवार, रविवार, और शुक्ल पक्ष की एकादशी-द्वादशी पर लागू नहीं होगी। इन खास दिनों में मंदिर सामान्य समय पर खुला रहेगा ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु बिना बाधा के बाबा श्याम के दर्शन कर सकें।

एकादशी पर खुलेगा मंदिर 24 घंटे

खास बात यह है कि शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन जब खाटू श्याम मंदिर में सबसे अधिक भीड़ होती है, तब मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। इस दिन श्रद्धालु कभी भी दर्शन कर सकेंगे। मंदिर कमेटी ने बताया कि भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए यह विशेष प्रबंध किया गया है ताकि किसी को दर्शन से वंचित न रहना पड़े।

मंदिर कमेटी ने की ये अपील

मंदिर कमेटी ने अपील की है कि जो भी भक्त खाटू श्याम जी के दर्शन की योजना बना रहे हैं, वे पहले मंदिर की खुलने और बंद होने की समय-सारणी जरूर जांच लें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Published on:
02 May 2025 12:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर