श्रीश्याम महोत्सव सेवा समिति के मेडिकल जंक्शन में 26 हजार 928 श्रद्धालुओं को मिला सेवा-उपचार
सीकर. भगवान के दासों का भी दास बनकर उनकी सेवा करने का दैन्य भाव भक्ति में सबसे उत्तम माना जाता है। सेवा के ऐसे ही अनूठे भाव को जयपुर की श्रीश्याम महोत्सव सेवा समिति खाटूश्यामजी मेले में जी रही है। बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले में समिति श्याम भक्तों के लिए अस्थाई सेवा अस्पतालों का संचालन करती है, जिसमें श्रद्धालुओं को एंबुलेंस से लेकर आइसीयू तक की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है। रींगस रोड व तोरण गेट के पास मेला मेडिकल जंक्शन के नाम से बने इन अस्पतालों में प्रदेश के नामी चिकित्सक 24 घंटे निशुल्क सेवा देते हैं। इन सेवा अस्पतालों की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस बार मेले में 26 हजार 928 श्रद्धालुओं की सेवा की गई।
मेडिकल जंक्शन में सेवादार पहले चरण पादुका सेवा के तहत श्रद्धालुओं की गरम पानी से मसाज करते हैं। पैर नहीं छुआने वाले श्रद्धालुओं की अंदर आधुनिक मशीनों से मसाज की जाती है। जरुरत पड़ने पर चिकित्सकों से जांच के बाद उन्हें दवाएं और गंभीर स्थिति में आॅक्सीजन व ईसीजी सेवा से युक्त आइसीयू की सुविधा निशुल्क मुहैया करवाई जाती है।
संस्था के गाड़िया धर्मशाला में बनने वाले अस्थाई अस्पताल में आॅक्सीजन के लिए स्थाई पाइपलाइन की व्यवस्था के साथ एक कमरे को दो बेड का आइसीयू बनाया जाता है। हेल्पलाइन नंबर के साथ इस बार अस्पताल से छह एंबुलेंस निशुल्क मुहैया करवाई गई। संस्था खाटूश्यामजी में हर महीने शिविर लगाकर 25 हजार मरीजों का मोतियाबिंद का निशुलक आॅपरेशन भी अब तक कर चुकी है।
संस्था अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी ने बताया समिति सेवा कार्य सदस्यों के सहयोग से करती है। इसमें सेवा देने वाले अस्पताल, चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी, कार्यकर्ता व दवा कंपनियां आवश्यकतानुसार समय, सेवा और सामग्री उपलब्ध करवाते हैं। पीआरओ महेंद्र मंगल ने बताया कि संस्था पिछले 30 वर्षों से श्याम भक्तों को चिकित्सीय सुविधा मुहैया करवा रही है।