पहलगाम आतंकी हमले के बाद जिले में कानून व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।
सीकर. पहलगाम आतंकी हमले के बाद जिले में कानून व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। मामले में कलक्टर मुकुल शर्मा ने रविवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की वीसी ली। इस दौरान उन्होंने सीकर को सौहार्द व भाईचारे की मिसाल बताते हुए उसे कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात अधिकारियों से कही। कानून व्यवस्था के लिए सभी एसडीएम, पुलिस उपाधीक्षकों, सीआई व थानाधिकारियों को रोजाना जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम के जरिये घटनाओं व सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों से उनके क्षेत्रों का फीडबैक लेते हुए पहलगाम की आतंकी घटना से जिले में साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति नहीं बनने देने के लिए संवेदनशीलता से काम करने को कहा। पुलिस थानों को नियमित सीएलजी व शान्ति समितियों की बैठक कर सकारात्मक माहौल बनाए रखने और सोशल मीडिया या अन्य तरह से भ्रामक, भड़काउ या सामप्रदायिक तनाव पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम रतन कुमार, एएसपी गजेन्द्रसिंह जोधा, प्रशिक्षु आइपीएस प्रशांत किरण, धोद एसडीएम राहुल मल्होत्रा, सीकर एसडीएम निखिल कुमार आदि मौजूद रहे।
कलक्टर ने इस दौरान धर्मशालाओं व होटलों की भी खास निगरानी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस संबंध में खाटूश्यामजी की धर्मशालाओं व होटलों की खासतौर पर सघन मॉनिटरिंग की बात कही।
बैठक में पुलिस अधीक्षक भुवनभूषण यादव ने जिले में शान्ति व्यवस्था के लिए जिले में नाकाबंदी और पुलिस गस्तों को मजबूत करने व बढ़ाने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य बाजार, पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन भीड़भाड़ वाले अन्य संवेदनशील स्थानों पर कड़ाई से निगरानी रखते हुए पर्याप्त पुलिस जाप्ता तैनात रखे। तनावपूर्ण स्थानों पर अतिरिक्त जाप्ता लगाएं। उन्होंने समाज के धर्म गुरुओं व मौजीज लोगों से संवाद कायम रखने व कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए।