सीकर

संभाग व जिला बहाल करने की मांग को लेकर अभिभाषक संघ 19 जून को सीकर जिला करवाएगा बंद

अभिभाषक संघ सीकर कलक्ट्रेट परिसर के बाहर 97 दिन से दिया जा रहा धरना

2 min read
Jun 16, 2025

सीकर. अभिभाषक संघ सीकर ने 19 जून को पूरे सीकर जिले को बंद रखने का आह्वान किया है। उन्होंने सभी व्यापारिक संगठनों, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों व धार्मिक संगठनों से इस बंद का समर्थन करने व सहयोग करने की अपील की है। गौरतलब है कि अभिभाषक संघ सीकर की ओर से सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को निरस्त करने के विरोध में सीकर कलक्ट्रेट परिसर के बाहर 97 दिन से धरना दिया जा रहा है। धरने को 19 जून को 100 दिन पूरे हो जाएंगे। ऐसे में गुरुवार को सीकर जिले में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान, बाजार बंद रहेंगे।

अभिभाषक संघ सीकर के अध्यक्ष भागीरथमल जाखड़ ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने सीकर को संभाग और नीमकाथाना को जिला बनाकर सीकर के लोगों को बड़ी राहत दी थी।19 महीने में जिले और संभाग में सभी अधिकारी लगा दिए गए थे। आमजन को न्याय मिलने में सुविधा हो गई थी लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार ने पिछले साल के अंत में सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को निरस्त कर दिया था। उन्होंने बताया कि करीब दो महीने पहले जब प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीकर दौरे पर आए थे, तब हमारे ओर से उन्हें ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया था। उस दौरान मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही वह प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर चर्चा करेंगे लेकिन उन्होंने कोई भी निर्णय नहीं लिया है।

मांगे नहीं मानी तो आंदोलन को तेज करेंगे-

पिछले महीने राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव सुधांशु पंत भी अधिकारियों की मीटिंग लेने के लिए सीकर आए थे। अभिभाषक संघ की ओर से उन्हें भी ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया लेकिन उन्होंने कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। यदि सरकार सीकर संभाग व नीमकाथाना जिले को फिर से बहाल करने का कदम नहीं उठाएगी तो मजबूरन हमें आंदोलन तेज करना पड़ेगा। इस दौरान अभिभाषक संघ के महासचिव नरेश भूकर, मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम शर्मा, संघर्ष समिति के सभी सदस्य दामोदर प्रसाद माटोलिया, राजेंद्र शर्मा, महावीर जांगू, प्रतापसिंह चौहान, वीरेंद्र आर्य, रणधीर काजला, सुखदेवसिंह महला, मदनलाल कुमावत आदि मौजूद रहे।

Published on:
16 Jun 2025 10:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर