सीकर

अभिभाषक संघ ने कलक्ट्रेट परिसर में ढोल-तासे बजा सरकार व प्रशासन को जगाया

अभिभाषक संघ, सीकर की ओर से लगातार 63 दिन से सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला बहाल करने की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है

less than 1 minute read
May 01, 2025

सीकर. अभिभाषक संघ, सीकर की ओर से लगातार 63 दिन से सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला बहाल करने की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है। हर दिन अधिवक्ता अनशन पर भी बैठ रहे हैं। अधिवक्ताओं ने गुरुवार को अनोखे अंदाज में विरोध जताया। अधिवक्ता सीकर कलेक्ट्रेट परिसर में घुस गए और 'ढोल बजाकर जोरदार प्रदर्शन कर राज्य सरकार व जिला प्रशासन को जगाने का प्रयास किया। हालांकि इस दौरान पुलिस के जवानों ने ढोल बजाने से मना किया लेकिन अधिवक्ता व अभिभाषक संघ इस पर अड़ गए और लगातार ढोल-नगाड़ों की थाप के साथ कलक्ट्रेट को गुंजायमान कर दिया। पुलिस इंटेलीजेंस भी फेल हो गई।

पुलिस इंटेलीजेंस व आईबी के अधिकारी भी एक बार तो सकते में आ गए, उन्हें भी इस घटना का आभास तक नहीं हो सका था। ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने भी इस घटना को लेकर पुलिस के जवानों व चौकी प्रभारी को लताड़ लगाई। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष भगीरथ जाखड़ ने कहा ने कहा कि पिछले 63 दिनों से वे लगातार सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले की बहाली की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बातचीत के लिए समय देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है। यह सरकार शेखावाटी की जनता और वकीलों की आवाज को अनसुना कर रही है, इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इसके बाद अभिभाषक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को ज्ञापन दिया। इस दौरान संघ के महासचिव पुरुषोत्तम शर्मा, चिरंजीलाल भूरिया, कांग्रेस नेता व सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र झूरिया, संजय जाट, बाबूलाल ढाकार, एसएफआई के प्रदेशाध्यक्ष सत्यजीत, रामचंद्र सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

Updated on:
01 May 2025 11:20 pm
Published on:
01 May 2025 11:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर