सीकर

सीकर शहर से एटीएम को गैस कटर से काटकर करीब 32 लाख रुपए की नकदी लूट ले गए लुटेरे

- जयपुर रोड स्थित पूनियां वाइंस पर रात करीब तीन बजे की घटना, चार से पांच लुटेरे लग्जरी कार में आए थे

less than 1 minute read
Jul 12, 2025

सीकर. सीकर जिले मे मात्र आठ दिन में एसबीआई बैंक के एटीएम लूट की दूसरी घटना घटित हो गई है। लुटेरे काले रंग की एक लग्जरी कार में आए और सीकर शहर के जयपुर रोड स्थित पूनिया वाइंस से एटीएम को गैस कटर से काटकर करीब 32 लाख रुपए निकालकर ले गए। अलसुबह लोगों की ओर से सूचना देने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लुटेरों ने गैस कटर से एटीएम काटा और एटीएम की ट्रे से रुपए निकाल ले गए। पुलिस ने सीकर सहित आसपास के सीमावर्ती जिलों में नाकाबंदी करवाई है।

पीपीई किट की तरह सफेद कपड़ा पहने थे लुटेरे-

सीकर जिले में लगातार एटीएम लूट की वारदात से पुलिस भी सकते में आ गई है। सीओ सिटी आईपीएस प्रशांत किरण, उद्योग नगर थानाधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़ सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि एटीएम लूट की घटना रात करीब तीन बजे की है। एटीएम लुटेरों ने पीपीई किट की तरह सफेद रंग की प्लास्टिक की तरह ड्रेस पहन रखी थी, सिर से लेकर पैर तक शरीर ढक रखा था, सिर्फ आंखें खुली थी, जिससे कि उनकी पहचान नहीं हो सके। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। एसबीआई बैंक के एटीएम इंचार्ज और बैंक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और सारा माजरा देखकर दंग रह गए।

कुछ ही मिनट में वारदात को अंजाम दे फरार हाे गए-

थानाधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़ के मुताबिक 4 से 5 बदमाश लग्जरी गाड़ी में सवार होकर आए और कुछ ही मिनटों में गैस कटर से एटीएम को काटकर व 32 लाख रुपयों से भरी एटीएम की ट्रे को कार में रख फरार हो गए। पुलिस आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Published on:
12 Jul 2025 02:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर