सीकर

चोर टीनशेड हटाकर मिठाई की दुकान में घुसा, 80 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गया

- रैकी कर दिया चोरी की वारदात को अंजाम, चार दिन पहले ही एक हार्डवेयर की दुकान में भी टीनशेड हटाकर की थी चोरी

2 min read
Jun 18, 2025

सीकर. पिपराली चौराहा के नजदीक दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकानों के ऊपर लगे टीनशेड के जरिए चोर दुकानों में घुसे। इसके बाद एक मिठाई की दुकान के गल्ले से 80 हजार की नकदी व सात चांदी के सिक्के चुरा लिए। चोर हार्डवेयर की दुकान में भी घुसा, लेकिन यहां लॉक नहीं टूटने के चलते चोरी नहीं कर पाया। वहीं एक टायर की दुकान का भी ताला नहीं तोड़ पाए। चोर ने पहले मिठाई की दुकान की रैकी की और इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मिठाई की दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान में जुटे हैं।

उद्याेगर नगर थानाधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़ ने बताया कि चोर ने मंगलवार देर रात पिपराली चौराहा पर स्थित श्याम स्वीट्स के ऊपर लगा टीनशेड हटाया। इसके बाद यहां गल्ले में रखे 70 से 80 हजार रुपए चुरा लिए। दुकान मालिक गोविंद के अनुसार वह रात को करीब 9 बजे दुकान बंद करके चले गए थे। सुबह 5:30 के करीब जब लड़के दुकान खोलने के लिए आए तो उन्हें गल्ला बिखरा हुआ मिला।

हार्डवेयर की दुकान में भी चोरी का प्रयास-

चोर पास ही स्थित भगवती हार्डवेयर के ऊपर लगे टीनशेड को हटाकर अंदर घुसा। लेकिन यहां हार्डवेयर दुकान में एक तरफ कांच का लॉक होने के चलते चोर उसे नहीं तोड़ पाया। चोर ने दुकान में रखे पाइप से भी लॉक तोड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सका। दुकान मालिक और हार्डवेयर संगठन सीकर के अध्यक्ष शंकरलाल जांगिड़ के अनुसार चोर उनकी दुकान से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। इसके अलावा चोर ने पास ही स्थित एमआरएफ टायर की एजेंसी के ऊपर लगे लॉक को तोड़ने की कोशिश की। लेकिन चोर ताला नहीं तोड़ पाया।

टीनशेड हटाना आसान, इसलिए करते हैं वारदात-

शंकरलाल ने बताया कि इलाके में इससे पहले 15 जून को जयपुर-झुंझुनूं बाइपास पर एक हार्डवेयर की दुकान का टीनशेड हटाकर करीब 13 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए थे। उन्होंने बताया कि हार्डवेयर की ज्यादातर दुकानों में गोदाम एरिया में टीनशेड लगे होते हैं। चोर आसानी से टीनशेड के बोल्ड खोलकर इन्हें हटाकर अंदर घुस जाते हैं।

Updated on:
18 Jun 2025 10:18 pm
Published on:
18 Jun 2025 10:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर