Khatu Shyam Ji birthday 2024: बाबा खाटूश्याम जी का आज जन्मदिन है। इसे देखते हुए भक्तगण को 24 घंटे लगातार दर्शन की छूट दी गई है।
Khatu Shyam Baba: बाबा खाटूश्याम जी का मंगलवार को जन्मदिन मनाया जाएगा और यहां 5 लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने की संभावना है। इसके लिए प्रशासन व मंदिर कमेटी ने फाल्गुनी मेले की तर्ज पर व्यवस्था की है। खास बात यह है कि मंगलवार को भक्तों को बाबा के लगातार 24 घंटे दर्शन भी हो सकेंगे। भक्तों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त जाब्ता लगाया है। मंदिर के सिंहद्वार को श्रीनाथ मंदिर की तर्ज पर सजाया गया है।
ऐसे में रविवार से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो चुका था। बाबा खाटूश्याम के जन्मदिन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। आज 12 नवंबर को कार्तिक शुक्ल एकादशी है, इस दिन को बाबा खाटू जी के जन्मदिन के रूप में हमेशा से मनाया जाता रहा है। तय किया गया है कि इस बार खाटूश्याम बाबा बाल स्वरूप में दर्शन देंगे।
इस बार रास्ते चौड़े करने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। 52 बीघा मैदान के अतिरिक्त अन्य रास्तों से आने वाले वाहन अलग से पार्किंग कर पाएंगे।