
Khatu Shyam Baba: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में श्री श्याम भरोसे परिवार द्वारा स्थानीय हनुमान श्याम मंदिर में खाटू वाले श्याम प्रभु के जन्मोत्सव पर चार दिवसीय महोत्सव 10 से 13 नवंबर तक बड़ी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। 10 नवंबर रविवार को महोत्सव का शुभारंभ मेहंदी उत्सव के साथ होगा।
Khatu Shyam Baba: श्री श्याम भरोसे परिवार की टीना खंडेलवाल, स्वाति लोहिया, वंदना अग्रवाल व सुनीता बावरिया के अनुसार संस्कारधानी नगरी में खाटू वाले श्याम प्रभु का जन्मोत्सव अनेक वर्षों से भक्तिभाव पूर्वक मनाया जा रहा है। 12 नवंबर को श्याम प्रभु के जन्मोत्सव पर चार दिवसीय आयोजन 10 से 13 नवंबर तक संपन्न होंगे। हनुमान श्याम मंदिर में 10 नवंबर को सुबह 11 बजे से श्री श्याम नाम की मेहंदी लगाई जाएगी।
बता दें कि आयोजन समिति ने श्रद्धालु श्याम प्रेमी माता-बहनों से मेहंदी उत्सव में शामिल होकर अपने हाथों में श्याम नाम की मेहंदी रचवाने का आग्रह किया है। वहीं रात्रि 8.01 बजे से सुप्रसिद्ध हनुमंत भक्त गणेश मिश्रा व साथियों के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा।
Updated on:
10 Nov 2024 02:06 pm
Published on:
10 Nov 2024 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
