आलमास गांव में विद्युत हादसे में मारी गई दोनों बहिनों आफरीन तथा शाहीना को देर शाम की नमाज के बाद सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
लक्ष्मणगढ़.
सर्किल के आलमास गांव में बुधवार को हुए विद्युत हादसे में मारी गई दोनों बहिनों आफरीन तथा शाहीना को गुरुवार देर शाम की नमाज के बाद सुपुर्दे खाक कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि बुधवार शाम को आए अंधड़ के दौरान खालिद हुसैन काजी के घर पर 11केवी के विद्युत तार टूटकर गिर गए। तार की चपेट में आने से खालिद की 18 वर्षीया आफरीन की मौत हो गई। उसे बचाने के चक्कर में दौड़ी खालिद की पत्नी रहमत बानो तथा तीन बेटियां शाहीना, आमरीन व सानिया भी करंट की चपेट में आ गई। बाद में उपचार के दौरान शाहीना ने भी दम तोड़ दिया। विद्युत निगम ने मामले में संबंधित लाईनमैन को निलम्बित कर दिया। निगम के सहायक अभियन्ता एसएस राव ने बताया कि मृतकों को निगम के नियमानुसार मुआवजा राशि शीघ्र दी जाएगी।
Read More :
विधायक ने सीएम को लिखा पत्र
फतेहपुर. उधर आलमास में हुए हादसे को लेकर विधायक नन्द किशोर महरिया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर परिजनों को 25-25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की। विधायक ने उर्जा मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत व अजमेर डिस्कोम एमडी भामू से फोन पर बात करते हुए लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने व फतेहपुर क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सही करने के निर्देश दिए।
Read More :
पत्रिका इन्डेप्थ: 13 हजार घरों पर मौत के तार हादसे के बाद पत्रिका टीम ने लापरवाही का सच जाना। विभिन्न क्षेत्रों के सर्वे में जिलेभर में लगभग 13 हजार घरों पर इसी तरह के मौत के तार लटके हुए है। यदि निगम ने यहां समस्या का समाधान नहीं किया तो कई परिवारों को यह लापरवाही गहरा दर्द दे सकती है।