राजस्थान के सीकर जिले में सगाई टूटने पर एक युवक द्वारा युवती को कुए में धकलने का मामला सामने आया है। आरेाप है कि युवक अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने के नाम पर भी युवती को धमका रहा है। एसके अस्पताल में भर्ती युवती के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने मामले की […]
राजस्थान के सीकर जिले में सगाई टूटने पर एक युवक द्वारा युवती को कुए में धकलने का मामला सामने आया है। आरेाप है कि युवक अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने के नाम पर भी युवती को धमका रहा है। एसके अस्पताल में भर्ती युवती के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय युवती ने बताया है कि उसकी महिपाल नाम के युवक से तीन साल पहले शादी हुई थी। किन्हीं कारणों से एक साल पहले सगाई टूट गई। पर इसके बाद भी दोनों में मुलाकातें होती रही। इस बीच युवक ने उसके अश्लील वीडियो व फोटो बना लिए। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह अब उस पर शादी का दबाव बना रहा है।
13 अगस्त को भी युवक ने घर के बाहर उसे मिलने के लिए बुलाया तो उसने अपनी सगाई दूसरी जगह होने की बात कहते हुए उससे मिलने से मना कर दिया। अंतिम बार मिलने गई तो गुस्से में महिपाल ने उसे खेत के सूखे कुए में धकेल दिया। इस दौरान उसके साथ एक अन्य युवक भी था। रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद वह बेहोश हो गई। मामले की जांच एएसआई संतोष कर रही है।