पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सागरमल मीणा (21) निवासी नाकावाला ढाणी तन सिरोही थाना चंदवाजी जिला जयपुर ग्रामीण से दस्तयाब कर प्रकरण में गिरफ्तार किया।
सीकर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक पीड़िता ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म करने, अश्लील फोटो व वीडियो बनाने तथा डरा धमकाकर देह शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह निजी महाविद्यालय में बीएससी कर रही है। उसका जानकार सागरमल मीणा कॉलेज आया और कहा कि उसकी मम्मी व बहन खंडेलवाल धाम घूमने आई हैं, तुमको को भी बुलाया है।
पीड़िता उसकी बातों में आ गई और उसके साथ खंडेलवाल धाम चली गई। वहां पर उसकी मम्मी और बहन नहीं मिली तब पीड़िता ने आरोपी से कहा कि तुमने झूठ बोलकर मुझे यहां क्यों लाए। आरोपी ने कहा कि एक-एक कोल्ड ड्रिंक पी लेते हैं उसके बाद तुमको घर छोड़ दूंगा।
कोल्ड ड्रिंक पीते ही युवती को चक्कर आने लगे और होश हवास खोने लगी। आरोपी ने पीड़िता को पास के होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करते हुए की फोटो व वीडियो बना ली। पीड़िता को जब होश आया तो उसने आरोपी को स्वयं के साथ हुए दुष्कर्म की बात घर पर बताने की कही।
इस पर आरोपी ने वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दी। उसके बाद आरोपी पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म करता रहा। अप्रेल 2025 में पीड़िता ने आरोपी को कहीं भी मिलने से मना कर दिया और अपनी मां को घटना की जानकारी दी।
यह वीडियो भी देखें
पीड़िता की मां ने आरोपी को कहा तो उसने आगे से कोई भी हरकत करने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपी ने 29 अप्रेल को फोन पर धमकी दी कि यह बात घर वालों को क्यों बताई, अब सारे फोटो-वीडियो गांव में वायरल कर दूंगा। 24 मई को पीड़िता परीक्षा देकर अपने घर जा रही थी तो रामपुरा प्याऊ स्टैंड पर आरोपी मिल गया और धमकी देने लगा कि अगर तुमने मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई की तो तुम्हारे चेहरे पर तेजाब डालकर चेहरा खराब कर दूंगा।
परेशान मां-बेटी ने आरोपी के खिलाफ नशीला पेय पदार्थ पिला कर दुष्कर्म करने व फोटो वीडियो वायरल करने कि धमकी देकर देह शोषण करने कि पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सागरमल मीणा (21) निवासी नाकावाला ढाणी तन सिरोही थाना चंदवाजी जिला जयपुर ग्रामीण से दस्तयाब कर प्रकरण में गिरफ्तार किया।