NCL News: एमपी के एक शहर को पूरी तरह से खाली कराया जाएगा। 22 हजार मकान और बिल्डिंगें जमींदोज की जाएंगी, जानें क्यों।
NCL News Massive Evacuation Alert: मध्य प्रदेश के एक शहर का जल्द ही नामो निशान मिट जाएगा। पूरा शहर ध्वस्त कर दिया जाएगा, सभी बिल्डिंगें जमींदोज हो जाएंगी। प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) के मोरवा (Morwa) का यह हाल होगा। यहां के हजारों लोगों को विस्थापित किया जा रहा है। मोरबा को कोयले के लिए हटाया जा रहा है। यहां जमीन के नीचे सैंकड़ों मिलियन टन कोयला दबा पड़ा है जिसका खनन करने के लिए शहर को हटाया जा रहा है।
सिंगरौली का मोरवा आर्थिक आमदनी देने के मामले में सबसे आगे है। यहां रेलवे स्टेशन भी है। मोरवा में कोल माइंस (Coal mining) है। यहां सबसे अधिक कोयला मौजूद है। इसी वजह से मोरबा Morwa का विस्थापन किया जा रहा है। इसे एशिया में नगरीय क्षेत्र का सबसे बड़ा विस्थापन बताया जा रहा है।
मोरवा के करीब 50 हजार निवासियों को विस्थापन का यह दर्द भोगना होगा। यहां के करीब 22000 घरों और बिल्डिंगों को जमींदोज कर दिया जाएगा। रहवासियों की शिफ्टिंग का काम जल्द शुरू होगा। विस्थापन के काम में करीब 35 हजार करोड़ रुपए का मुआवजा देने का अनुमान जताया गया है।
मोरवा आवासीय इलाके में जमीन के नीचे करीब 600 मिलियन टन कोयले का भंडार होने का अनुमान है। जल्द ही इस आवासीय इलाके के 500 मीटर पास तक खनन पहुंच जाएगा, इसलिए शिफ्टिंग की तैयारी की जा रही है।
927 एकड़ में फैली टाउनशिप का शिफ्टिंग का काम नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड यानि एनसीएल (NCL) करेगी। एनसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बी. साईराम के मुताबिक इस बड़े प्रोजेक्ट की करीब 24 हजार करोड़ रुपए की लागत है। निवासियों से जुड़ी हर जरूरी चीजों को लेकर बातचीत की है।