सिंगरौली

एमपी के सिंगरौली में बवाल, ग्रामीणों ने अडानी ग्रुप की बसों में लगाई आग

BREAKING: शुरुआती जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों को लेकर लौट रही थींं बसें, तभी हादसे से गुस्साए लोगों ने लगाई आग...।

2 min read

BREAKING: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां ग्रामीणों ने अडानी ग्रुप की कुछ बसों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी है। खबर है कि जिन बसों में आग लगाई गई है वो कर्मचारियों को लेकर वापस लौट रही थीं, राहत की बात ये है कि वक्त रहते बसों में सवार कर्मचारी नीचे उतर गए जिससे उनकी जान बच गई। घटना के बाद इलाके में भारी तनाव का माहौल है और सिंगरौली जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी और थानों का पुलिसबल घटनास्थल पर पहुंच चुका है।

देखें वीडियो-

बताया जा रहा है कि अडानी ग्रुप में कोयले के परिवहन में लगे एक हाइवा ने माड़ा थाना इलाके की बंधौरा चौकी अंतर्गत अमिलिया घाट पर बाइक सवार दो ग्रामीणों को टक्कर मार दी थी जिससे दोनों ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने देर शाम गाड़ाखाड़ बाजार में अडानी कंपनी की पांच शिफ्ट बसों के साथ ही दो हाइवा वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिससे वाहन जलकर खाक हो गए।

राहत की बात ये है कि बसों में सवार कंपनी के कर्मचारी बाल- बाल बच गए हैं। आगजनी की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों के पास पहुंची तो तत्काल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर एसपी व जिला पंचायत सीइओ सहित एएसपी और एसडीएम के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। मौके की स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। भीड़ को काबू में करने पुलिस के पसीने छूट रहे हैं।

Updated on:
14 Feb 2025 09:34 pm
Published on:
14 Feb 2025 08:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर