सिंगरौली

एमपी में मिला रेयर अर्थ एलिमेंट्स का भंडार, दुनिया में बजेगा भारत का डंका…

mp news: एमपी में रेयर अर्थ एलिमेंट्स का भंडार मिलने की जानकारी संसद में कोयला व खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने दी...।

less than 1 minute read
rare earth element found in singrauli (file photo)

mp news: मध्यप्रदेश में एक ऐसा दुर्लभ खजाना मिला है जिससे पूरी दुनिया में भारत देश का डंका बजेगा और भारत औद्योगिक क्षेत्र में रॉकेट की रफ्तार से विकास कर सकेगा। ये बातें संसद में कोयला व खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने जानकारी देते हुए बताई हैं। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में रेयर अर्थ एलिमेंट्स (दुर्लभ मृदा तत्वों) के अकूत भंडार मिले हैं इनके मिलने से ग्रीन एनर्जी के मामले में भारत का डंका पूरी दुनिया में बजेगा।

ये भी पढ़ें

दुल्हन के ‘अल्लाह कसम’ बोलते ही सामने आई उसकी सच्चाई…

सिंगरौली में मिला रेयर अर्थ एलिमेंट्स का खजाना

कोयला व खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि देश में पहली बार सिंगरौली में रेयर अर्थ एलिमेंट्स के इतने बड़े भंडार मिले हैं । ये भंडार मिलने के बाद भारत औद्योगिक क्षेत्र में रॉकेट की रफ्तार से विकास करेगा। खासकर ग्रीन एनर्जी और इलेक्ट्रनिक्स वाहनों के लिए ये भंडार काफी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया कि सिंगरौली में काफी दिनों से कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) कोयला खदानों से निकलने वाले अपशिष्ट से दुर्लभ मृदा तत्वों को लेकर कई टीमें रिसर्च में जुटी हैं।

आत्मनिर्भर भारत अभियान में बड़ी भूमिका

कोयला व खान मंत्री जी किशन रेड्डी के मुताबिक सिंगरौली के कोयला क्षेत्रों में कोयला, मिट्टी, शेल, बलुआ पत्थर की रिसर्च के रिजल्ट आशा के अनुकूल आए हैं। दुर्लभ मृदा अयस्क किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए काफी अहम हैं। ये दुर्लभ मृदा तत्वों के भंडार आत्मनिर्भर भारत अभियान में ये बड़ी भूमिका निभाएंगे। उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि इस भंडार के मिलने के बाद दुर्लभ अयस्कों के लिए भारत की निर्भरता अन्य देशों खासकर चीन पर न के बराबर हो जाएगी।

ये भी पढ़ें

मछलियों के जाल में फंसा देश के जहरीले सांपों में से एक सांप…

Published on:
01 Aug 2025 03:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर