11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मछलियों के जाल में फंसा देश के जहरीले सांपों में से एक सांप…

mp news: मछली पकड़ने लगाए जाल में फंसा दुर्लभ प्रजाति का बेहद जहरीला बैंडेड करैत सांप..।

less than 1 minute read
Google source verification
snake

Banded krait is one of the most poisonous snakes in country (source-patrika)

mp news: मध्यप्रदेश के मंडला जिले में प्रतिबंध के बावजूद कुछ मछुआरों ने मछलियां मारने के लिए जाल बिछाया था। जब वो जाल में फंसी मछलियों को निकालने के लिए पहुंचे तो जाल में फंसे दुर्लभ सांप को देखकर कांप उठे। जाल में सांप के फंसे होने की सूचना तुरंत स्नेक कैचर को दी जिसके बाद स्नेक कैचर मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद सांप को जाल काटकर सुरक्षित बचाया। स्नेक कैचर ने बताया कि जो सांप जाल में फंसा था वो मामूली सांप नहीं है बल्कि देश के सबसे जहरीले सांपों में से एक बैंडेड करैत सांप है।

देखें वीडियो-

सांपों का शिकारी दुर्लभ बैंडेड करैत सांप

मंडला जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी. दूर हिरदेनगर गांव में मछुआरों के जाल में फंसे जिस सांप का स्नेक कैचर उत्तम मेहरा ने रेस्क्यू किया वो बेहद दुर्लभ प्रजाति का सांप है। स्नेक कैचर ने बताया कि ये बैंडेड करैत सांप है जो कि बेहद दुर्लभ होता है और खुद सांपों का शिकार करता है। ये बेहद जहरीला होता है और अगर ये किसी इंसान को काट ले तो कुछ ही देर में इंसान की मौत हो सकती है। स्नेक कैचर ने बड़ी ही सावधानी से जाल को काटकर बैंडेड करैत सांप का रेस्क्यू किया और फिर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

देश के सबसे जहरीले सांपों में से एक

स्नेक कैचर उत्तम मेहरा के मुताबिक बैंडेड करैत प्रजाति के इस सांप को स्थानीय भाषा में अधिराज भी कहा जाता है। ये बेहद जहरीला होता है और देश के सबसे जहरीले सांपों में से एक है और कॉमन करैत से भी ज्यादा खतरनाक होता है। यह सांप अन्य सांपों को खाता है, इसलिए इसे सांपों का शिकारी भी कहा जाता है।