Sirohi News: रोहिड़ा व स्वरूपगंज पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां दो महिलाएं व एक पुरुष सहित तीन को मृत घोषित कर दिया।
3 Workers Died In Wall Collapses: स्वरूपगंज के रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भारजा गांव में सोमवार दोपहर को एक निर्माणाधीन मकान के तीसरी मंजिल की दीवार गिरने से मलबे में दबे 6 में से तीन मजदूरों की मौत से गांव में सन्नाटा सा पसरा गया।
मृतकों के परिजनों की भी रुलाई फूट पड़ी। हादसे की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हर कोई हादसे को लेकर हैरान था। मजदूर रोजाना की तरह से काम कर रहे थे अचानक से दीवार भरभराकर उनके ही ऊपर आ गिरी और वे सभी उसमें नीचे दब गए।
हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायलों की भी हालत गंभीर होने पर उच्च इलाज के लिए सिरोही रैफर किया है। जानकारी के अनुसार रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भारजा गांव में भूराराम सीरवी के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार को मजदूर निर्माण कार्य कर रहे थे, इसी दौरान निर्माणाधीन दीवार अचानक भरभराकर ढह गई।
जिससे वहां पर काम कर रहे छह मजदूर मलबे में दब गए। सूचना पर रोहिड़ा व स्वरूपगंज पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां दो महिलाएं व एक पुरुष सहित तीन को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि हादसे में टीपली (40) पत्नी भायेला भील, काली पत्नी चुन्नीलाल और जोड़फली वाटेरा निवासी दिनेश (18) पुत्र ओरसिया को मृत घोषित कर दिया। जबकि मूंगली (21) पत्नी सवाराम, राजू (27) पुत्र देवाराम निवासी पावटा फली भारजा और शैतान (20) पुत्र ओरसिया निवासी वाटेरा गंभीर घायल हैं।
पुलिस ने मृतकों के शव रोहिड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाए हैं। जहां समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम नहीं किया गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे।
भारजा में मकान की दीवार गिरने की सूचना पर जिला कलक्टर अल्पा चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल, एसडीएम मनसुख डामोर, तहसीलदार शंकरलाल परिहार, डीएसपी भंवरलाल चौधरी, रोहिड़ा थाना प्रभारी माया पंडित, आरआई सरिता मीणा, ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्रसिंह, भारजा सरपंच पुखराज प्रजापत, भीमाना सरपंच हेमेंद्र सिंह देवड़ा सहित पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं घटना की जानकारी ली।
निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान पहाड़ी से सटा हुआ है। मकान की सुरक्षा को लेकर पीछे पहाड़ी से दीवार के पास मलबा-मिट्टी डालकर सहारा दिया जा रहा था, तभी दीवार मलबे का सहारा सहन नहीं कर सकी और अचानक भरभराकर गिर गई।
निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से उसमें दबने से मौत की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन भारजा पहुंचे। महिलाएं शव देखकर बिलख पड़ी। अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन देकर शांत किया।
भारजा में भूराराम जनवा चौधरी के निर्माणाधीन मकान के तीसरी मंजिल के पीछे पहाड़ी से दीवार के पास मिट्टी डाली जा रही थी। दीवार मिट्टी के मलबे का सहारा सहन नहीं कर सकी एवं भरभराकर दीवार गिर गई। जिसके नीचे मजदूर दब गए।
भंवरलाल चौधरी, डीएसपी, पिंडवाड़ा