सिरोही

खेलते-खेलते कुएं में गिरा मासूम, परिजनों ने खोजा तो तैरता मिला शव; देखकर सुधबुध खो बैठे परिजन

Sirohi News: सूचना प्राप्त होते ही मौके पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी, पीएचईडी अधिशासी अभियंता घटनास्थल पर पहुंचे।

2 min read
Feb 15, 2025

आबूरोड। निकटवर्ती उपला डेरना गांव में गुरुवार शाम एक चार साल का बालक गहरे कुएं में गिर गया। जानकारी मिलने पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। आपदा व एसडीआरफ की टीम को बुलवाया गया। प्रशासन देर रात बच्चे के रेस्क्यू में जुटा रहा। रात करीब ढाई बजे बच्चे को मृत अवस्था में बाहर निकाल लिया गया। इसमें ग्रामीणों ने भी सहयोग किया।

तहसीलदार मंगलाराम ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे तहसील आबूरोड पटवार मंडल ओर के उपला डेरना निवासी चार साल के राहुल पुत्र मोतीलाल भील खेलते हुए कुएं में गिर गया। सूचना प्राप्त होते ही मौके पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी, पीएचईडी अधिशासी अभियंता घटनास्थल पर पहुंचे।

एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन टीम माउंट आबू नगरपालिका व स्काउट गाइड टीम को बुलवाया गया। कुएं से पानी निकालने के लिए दो मशीनें लगाई गई। रात करीब ढाई बजे राहुल को बाहर निकाल लिया गया, जिसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि राहुल का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। रेस्क्यू के दौरान तहसीलदार मंगलाराम, नायब तहसीलदार आसूराम, पिंडवाड़ा डीएसपी भंवरलाल चौधरी, रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत, सदर थानाधिकारी दर्शनसिंह, पुलिसकर्मी आदि कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

इनका विशेष योगदान

तहसीलदार ने बताया कि बच्चे के रेस्क्यू में आपदा टीम आबू पर्वत के सदस्य हरीश पंचाल, अल्केश, भरत कुमार, मुकेश कुमार तथा स्काउट गाइड आबू पर्वत के सदस्य जितेन्द्र भाटी, राजकुमार, रमेश, आलिका का विशेष योगदान रहा।

नोटिस जारी किए जाएंगे

नायब तहसीलदार आसूराम ने बताया कि क्षेत्र के पटवारियों को जहां कुए खुले हैं, उनकी जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद संबंधितों को कुओं के ढकने के नोटिस दिए जाएंगे। पालना नहीं करने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। खुले बोरवेल को बंद करने के पूर्व में निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

Published on:
15 Feb 2025 10:39 am
Also Read
View All

अगली खबर