सिरोही

राजस्थान में सड़क हादसे में महिला और पुरुष की दर्दनाक मौत, दोनों के शव हुए क्षत-विक्षत

Sirohi Accident: राजस्थान के सिरोही जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

less than 1 minute read
Feb 08, 2025

सिरोही/ पोसालिया। राजस्थान के सिरोही जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा पुलिस थाना पालडी एम अन्तर्गत पिण्डवाड़ा-ब्यावर फोरलाईन हाईवे 62 अरठवाडा कट पर हुआ।

थानाधिकारी फगलूराम विश्नोई ने बताया कि वाण निवासी हकमा राम पुत्र जैताजी मेघवाल ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका भाई वाण निवासी ओबाराम (50) पुत्र जेताजी मेघवाल बाइक से अपनी पत्नी मीरा (48) के साथ शनिवार को वाण निवासी शांति (50) पत्नी फुआराम मेघवाल को लेकर अस्पताल जा रहे थे।

पिण्डवाड़ा ब्यावर फोरलेन हाईवे 62 अरठवाडा कट पर सिरोही से शिवगंज की तरफ जा रहे ट्रक की चपेट में आने से ओबाराम व शांति की मौके पर ही मौत हो गई तथा मीरा गंभीर घायल हो गई।

हादसे की सूचना पर पालडी एम थानाधिकारी पुलिस उप निरीक्षक विश्नोई व सहायक पुलिस उप निरीक्षक मोहनदास मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घायल मीरा को सिरोही जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

वहीं दोनों मृतकों के क्षत विक्षत हुए शवों को समाज सेवकों के सहयोग से पालडी एम चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया। जहां शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

जानलेवा बना अरठवाडा हाईवे कट

पिण्डवाड़ा ब्यावर फोरलेन हाईवे 62 के बनने के बाद अब तक करीब दर्जनभर हादसे हो चुके हैं। मौके पर लोगों ने बताया कि सबसे बड़ी कमी अरठवाडा गांव से हाईवे को जोड़ने वाली सम्पर्क सड़क पर ब्रेकर नही होना है। यदि हाईवे चढ़ने से पहले ब्रेकर होते तो शायद यह हादसा नही होता। समय रहते इस कट पर सुरक्षा सुधार आवश्यक है।

Published on:
08 Feb 2025 08:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर