सिरोही

Sirohi News: पत्नी को भगाने के शक में साढू की चाकू से गोदकर हत्या, गर्दन और सीने पर किए ताबड़तोड़ वार; 3 आरोपी फरार

Sirohi Crime News: हत्या के बाद तीनों आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए।

2 min read
Mar 15, 2025

Sirohi News: पोसालिया। पत्नी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए एक युवक ने धारदार हथियार से अपने साढू की देर शाम हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने मौका मुआयना कर निर्देश दिए। घटना पालडीएम थाना क्षेत्र के पोसालिया गांव में गुरुवार रात करीब 6:30 बजे हुए।

पालड़ी एम थानाधिकारी फगलूराम विश्नोई ने बताया कि गुरुवार रात 9 बजे उन्हें मारपीट की सूचना मिली। जिस पर वे मौके पर पहुंचे। वहां पता चला कि पत्नी को भगा ले जाने के शक में एक साढू तारू ने अपने साथियों के साथ दूसरे साढू सवाराम पुत्र खीमाजी गमेती पर धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ मृतक के ससुर भूराराम पुत्र दीताराम से बातचीत की।

उसने घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह पोसालिया में एक खेत में कृषि कुएं पर काम करता है। यहां उसकी दूसरी पत्नी के पहले पति की बेटी का पति सवाराम आया हुआ था। गुरुवार शाम को सवाराम का साढू तारु अपने साथियों के साथ आया और अपनी पत्नी को भगा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए सवाराम से झगडा करने लगा। बाद में तारू ने अपने साथियों के साथ मिलकर सवाराम पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने सीने पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को पालड़ी एम के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी। हत्या के बाद तीनों आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद ले रही है।

घटना की सूचना पर सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने मौका मुआयना किया। उनके साथ शिवगंज सीओ पुष्पेंद्र वर्मा भी थे। परिजनों के आने पर शुक्रवार को मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। मृतक के दो बच्चे और दो बच्चियां व गर्भवती पत्नी है।

Published on:
15 Mar 2025 09:28 am
Also Read
View All

अगली खबर