
Udaipur News: गोगुंदा। सायरा थाना क्षेत्र के भानपुरा के जंगल में मिले शव के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए पत्थर से चेहरे को कुचल दिया था और कुल्हाड़ी से एक पैर व प्राइवेट पार्ट को काट कर शव को घने जंगल में फेंक दिया था।
परिजन युवक को ढूंढते-ढूंढते जंगल में पहुंचे तो वहां उन्हें शव मिला। थानाधिकारी प्रवीण सिंह जुगतावत ने बताया की खीचियों की वैरी भानपुरा निवासी बाबूराम पुत्र कानाराम गमेती ने 5 मार्च को रिपोर्ट दी कि भाई कालूराम गमेती घर से लापता है। वहीं तलाश भी की, लेकिन नही मिला।
भतीजे धन्नाराम ने बताया की कालूराम का शव गांव से कुछ दूर खटा मातारा जंगल में पड़ा है। सूचना पर मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया। पता चला कि युवक की नृशंस तरीके से हत्या की गई थी। इस पर टीम बनाई। पुलिस टीम ने भानपुरा निवासी भूराराम पुत्र लालाराम गमेती और नोजाराम पुत्र नैनाराम गमेती को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें हत्या करना कबूला। बताया कि आरोपियों ने अवैध संबंध के शक के हत्या करना कबूला।
Updated on:
11 Mar 2025 02:42 pm
Published on:
11 Mar 2025 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
