Crime News : सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में झाड़ोली-पिण्डवाड़ा बाइपास स्थित एक कृषि कुए पर रह कर कृषि कार्य करने वाले दम्पति की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी।
Sirohi News : जिले के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में झाड़ोली-पिण्डवाड़ा बाइपास स्थित एक कृषि कुए पर रह कर कृषि कार्य करने वाले दम्पति की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिरोही अनिल कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभूदयाल व डीएसपी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। घटना की सूचना पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।
उल्लेखनीय है कि पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के झाडोली बायपास के निकट स्थित पीपलिया नाम के कृषि कुए पर सीमावर्ती उदयपुर जिले के बेकरिया के राईकडा निवासी सामीराराम व उसकी पत्नी कानी देवी वहीं निवास कर मजदूरी करते थे।
बुधवार सुबह खेत मालिक कुए पर पहुंचा तो घटना का पता चला। पति-पत्नी के शव देखकर खेत मालिक ने पिण्डवाड़ा पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही सिरोही एसपी अनिल कुमार, डीएसपी भंवरलाल चौधरी सहित पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का मौका मुआयना कर जोधपुर से डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल टीम को बुलवाने के लिए संबंधित को निर्देश दिए। इसके बाद मौके पर पहुंची टीमों ने जांच के लिए नमूने लिए। पुलिस से दोनों शवों को एम्बुलेंस की सहायता से पिण्डवाड़ा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने गला रेतकर हत्या की है। मृतकों में पुरुष का शव बाहर पड़ा था, जबकि महिला का शव घास फूस से बनी झोंपड़ी के अंदर पड़ा हुआ था। दोनों की ही गला रेतकर हत्या की गई है। हालांकि धारदार हथियार से महिला का गुप्तांग काटने की भी जानकारी मिल रही है।
जानकारी के अनुसार मृतक कालाराम पुत्र सामीरा राईकड़ा बेकरिया निवासी है। जबकि उसकी पत्नी कोनी का पीहर घटनास्थल से करीब 20 किमी दूर गुईया फली मोरस बताया जा रहा है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है। पुलिस ने जांच के लिए मौके पर पहुंचते ही 50 फीट की दूरी तक प्रवेश बैन कर दिया, ताकि वहां कोई भी नहीं जा सके।
मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभूदयाल दल के साथ घटनास्थल के आसपास खेतों, परिसर के अंदर झाड़ियां सहित अन्य स्थानों पर तलाशी ली, ताकि कहीं हथियार छुपाए हुआ तो नहीं है। जबकि दूसरा दल भी तलाशी में जुटा रहा। जोधपुर व उदयपुर से पहुंची एफएलएल व डॉग स्क्वॉयड टीमों ने बारीकी से जांच पड़ताल पर नमूने लिए।