सिरोही

Sirohi News: फर्जी ऑनलाइन कॉल से ठगी करने वाली गैंग पकड़ी, 8 गिरफ्तार

Sirohi News: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे में चार लेपटॉप बरामद किए हैं।

2 min read
Oct 27, 2024

आबूरोड।जिले की आबूरोड सदर पुलिस ने शहर के मानपुर क्षेत्र स्थित ओपेरा सिटी मॉल में ऑफिस किराए पर लेकर फर्जी ऑनलाइन कॉल करके फर्जीवाड़ा करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी मॉल से करीब दो किलोमीटर दूर गणका के निकट एक होटल में रहते थे।

पुलिस ने बताया कि पुलिस महानिदेशक जयपुर राजस्थान के आदेश पर राज्य में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी सिरोही अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशानुसार एएसपी देवाराम चौधरी व माउंट आबू डीएसपी गोमाराम सुपरविजन में सदर थानाधिकारी राजीव भादू के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने शुक्रवार को दबिश देकर नेहा किचन होटल, न्यू टाउन, गणका से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

ये आरोपी होटल में रहते थे और ओपेरा सिटी मॉल आबूरोड में एक ऑफिस किराए पर लेकर रात में ऑनलाइन फर्जी कॉल के जरिए लोगों से ठगी करने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे में चार लेपटॉप बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।

इनको किया गिरफ्तार

एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि पुलिस ने राकेश कुमार (27) पुत्र देवराज रावल निवासी विजोवा, पुलिस थाना रानी, जिला पाली हाल- सुमेरपुर, अमनदास (23) पुत्र अमरदास बंगाली, निवासी- सिलोंग, रिंजामेन रोड, जिला ईस्ट खासी हिल्स, मेघालय, गणेश सुनार (35) पुत्र टेग बहादुर निवासी सिलोंग, मेघालय, शुभम (22) पुत्र महेन्द्र नारायणे निवासी सितल पनवेल, नई मुम्बई, जितेन्द्र (43) पुत्र भूषण पंजाबी, निवासी पनवेल, नई मुम्बई, जेफ मोमीन (32) पुत्र निर्मल राय, निवासी नागपोह प्रोपर, जिला रीबोई मेघालय, रोहित मिश्रा (28) पुत्र कुंवर बहादुर मिश्रा निवासी त्रिलोकपुरी, मयुर विहार नई दिल्ली हाल गाजियाबाद, पुलक (28) पुत्र पाटल बंगाली, निवासी रिन्जा आरएनआर कॉलोनी, जिला ईस्ट खासी हिल्स, मेघालय को गिरफ्तार किया हैं।

इस टीम ने पकड़ी गैंग

थानाधिकारी राजीव भादू, एएसआई अनोप सिंह, कांस्टेबल महावीरसिंह, हेमन्त, दिनेश कुमार की टीम ने इस गैंग को पकड़ा है।

Published on:
27 Oct 2024 02:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर