IMD Heavy Rain Warning: आबूरोड ब्लॉक में बारिश के चलते 6.50 मीटर क्षमता के कुई सांगना बांध में 0.50 मीटर पानी की आवक हुई। वहीं मूंगथला और गिरवर बांध अभी भी खाली हैं।
राजस्थान के आबूरोड शहर में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। रविवार को बादल जमकर बरसे। आसमान में बिजली चमकती रही। सड़कों पर पानी बहने लगा। दोपहर में भी करीब 20 मिनट हल्की बारिश हुई। जन संसाधन विभाग के अनुसार शनिवार सुबह 8 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक 59 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं एक जून से अभी तक 192 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। जो आबूरोड में होने वाली औसत बारिश 904.8 एमएम का 21 प्रतिशत है।
आबूरोड ब्लॉक में बारिश के चलते 6.50 मीटर क्षमता के कुई सांगना बांध में 0.50 मीटर पानी की आवक हुई। वहीं मूंगथला और गिरवर बांध अभी भी खाली हैं। देलदर तहसील में 16.50 मीटर क्षमता के नवनिर्मित बत्तीसा बांध में जलस्तर नहीं बढ़ा है। बांध में जल स्तर 11.50 मीटर बना हुआ है। सियावा गांव से गुजर रही नदी में मामूली पानी की मामूली आवक बढ़ी है।
यह वीडियो भी देखें
शहर में सड़कों के किनारे नालियां नहीं होने से सड़कों पर इतनी अधिक मात्रा में पानी जमा हो रहा कि लोगों के लिए आवागमन कठिन हो गया है। रेलवे के नवनिर्मित लोको पायलट एवं गार्ड रनिंग रूम के पीछे गांधीनगर ओवरब्रिज के सर्विस रोड पर पानी भरने से रेलकर्मियों को काफी परेशानी हो रही है। मानपुर हवाईपट्टी के निकट रेवदर मार्ग पर बड़ी मात्रा में पानी जमा हो गया है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
वहीं मौसम विभाग ने सिरोही जिले में 1 और 2 जुलाई को मेघगर्जन, वज्रपात और झोंकेदार तेज हवा का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। वहीं 3 और 4 जुलाई को भारी बारिश की बड़ी चेतावनी जारी की है।